Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || 12 जनवरी को होगा पूर्व छात्र समागम || रामबाग विद्या मंदिर में जुटेंगे देश विदेश के छात्र

basti-news-alumni-meeting-will-be-held-on-12th-january-students-from-india-abroad-will-gather-rambagh-vidya-mandir
Basti News || 12 जनवरी को होगा पूर्व छात्र समागम || रामबाग विद्या मंदिर में जुटेंगे देश विदेश के छात्र

Basti News || सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह की अध्यक्षता में पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारी और सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में में अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई और निर्णय लिए गए।

लिए गए निर्णय के अनुसार पूर्व छात्र परिषद द्वारा आयोजित पूर्व छात्र समागम 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को विद्या भारती की परम्परा के अनुसार स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर किया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम तीन सत्रों में विभाजित होगा।

संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य गोविंद सिंह ने बताया कि अभी इस कार्यक्रम में स्थापना वर्ष से 2015 तक 12 वीं उत्तीर्ण छात्र सम्मिलित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अभी गूगल फॉर्म में लगभग 178 पूर्व छात्रों ने सहमति दी है। संशोधित गूगल फॉर्म की लिंक सभी से साझा की जा रही हैं, जिस पर 15 दिसंबर तक अपनी सहमति प्रेषित करनी है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह, पूर्व छात्र परिषद के समन्वयक विजय प्रताप पाठक, राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं आचार्य विनोद सिंह के अतिरिक्त  दुर्गादत्त पांडेय, भावेश पांडेय, नितेंद्र अग्रवाल, राजेश पांडेय, सौरभ तुलस्यान, ऋतिकेश सहाय, अभिषेक चंद्र ओझा, अभय शंकर शुक्ला, उत्तम दुबे, आलोक मिश्रा आदि पूर्व छात्रों की उपस्थिति रही।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments