Comments

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ || जानें कब से और क्यों मनाया जा रहा है यह माह

basti-news-chief-minister-inaugurated-national-nutrition-month
Basti News || मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ || जानें कब से और क्यों मनाया जा रहा है यह माह

Basti News || वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में सुपोषण भारत (कुपोषण मुक्त भारत) की संकल्पना को साकार करने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश में माह सितम्बर 2024 में "राष्ट्रीय पोषण माह" का शुभारम्भ बुधवार  को लोकभवन ऑडिटेरियम लखनऊ में किया गया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बस्ती में मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधि गणों की उपस्थिति में किया गया।

शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा बाल भोग पोर्टल, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रीमियम का डीबीटी मोड से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खाते में धनराशि का अन्तरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को डीबीटी मोड से यूनिफार्म का अन्तरण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को प्रतीकात्मक रूप से साड़ी वितरण कार्यक्रम किया गया। साथ ही 45 जनपदों के 555 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का लोकार्पण किया गया।शुभारम्भ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 13 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण, पूजा चौधरी पत्नी आर्य चौधरी तथा राधिका पत्नी बजरंगी की गोदरभराई एवं गुड़िया पुत्री काजल तथा आदिती पुत्री अभिषेक का अन्नप्राशन तथा 11 (सदर-1, शहर-1, रामनगर-1. सल्टौआ गोपालपुर-1. साऊंघाट-1, रुधौली-1, बनकटी-1. कुदरहा-1. बहादुरपुर-1, कप्तानगंज-1 तथा हरैया-1) उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में हर्रैया विधायक अजय सिंह, सांसद व विधायक प्रतिनिधि गुलाब सोनकर, प्रतिनिधि विधायक सदर मो. सलीम, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, प्रतिनिधि विधायक महादेवा फूलचन्द्र श्रीवास्तव, डीएम रवीश गुप्ता, सीडीओ जयदेव सीएस, डीपीआरओ राजेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेन्द्र कुमार मिश्र, सचिन कुमार राय, दिलीप कुमार वर्मा, कृष्णेन्द्र कुमार यादव, बलराम सिंह, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार तथा मिथिलेश बौद्ध उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments