![]() |
एक परिवार एक पहचान || यूपी में इन परिवारों का बनेगा फैमिली आईडी || जानें पूरी प्रक्रिया |
Basti News || उत्तर प्रदेश में रहने वाले परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक परिवार एक पहचान योजना शुरू की है। इसके तहत हर एक परिवार को फैमिली आईडी जारी की जाएगी। इस योजना के तहत ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के पात्र नहीं हैं। ऐसे परिवारों को फैमिली आईडी उपलब्ध कराने के लिए फैमिली आईडी पोर्टल familyid.up.gov.in पर निशुल्क व्यवस्था की गई है।
बस्ती के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित विभागों जैसे समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग, प्रोबेशन, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। ऐसे लोग पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें निशुल्क फैमिली आईडी कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस योजना के लाभार्थियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति भी जो राशन कार्ड से वंचित हैं। पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे में जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील है कि जो लोग राशन कार्ड से आच्छादित नहीं हैं। वह लोग फैमिली आईडी के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें निशुल्क फैमिली आईडी कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।
0 Comments