![]() |
यूपी के 48 जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट || 4 से 5 दिनों तक चल सकता है बारिश का सिलसिला |
Up Rain Alert || Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से अगले 4 से 5 दिनों के लिए 48 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से बारिश का येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। हालांकि लोग कई दिनों से बारिश होने का इंतजार भी कर रहे थे। बारिश न होने की वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो चुके थे। हालांकि मौसम विभाग की पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार दोपहर उत्तर प्रदेश के बस्ती व आसपास के जिलों में तेज बिजली कड़की और बारिश भी हुई। ऐसे में आने वाले चार से पांच दिनों में मौसम का क्या रुख रहने वाला है। इस पर अब सब की नजर टिक गई है।
इन 48 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग की ओर से चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, संत रविदास नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोंडा, बस्ती, फर्रुखाबाद, हरदोई, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर नगर, बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर, गौतम बुद्ध नगर, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, मैनपुरी, जालौन, औरैया, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी व इसके आसपास के जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर व इसके आसपास जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
बस्ती में अचानक बदला मौसम
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी। ऐसे में लोग कई दिनों से बारिश होने का इंतजार कर रहे थे। सोमवार सुबह से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि आज यानी 9 सितंबर को बारिश हो सकती है। लेकिन आसमान में बादल न होने से लोगों को यह यकीन नहीं हो पा रहा था कि बस्ती जिले में बारिश हो सकती है। लेकिन 9 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे के दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और अचानक तेज बिजली कड़कने लगी। इस दौरान जिले के कई इलाकों में बारिश भी हुई। हालांकि बारिश थोड़ी ही देर हुई, जिससे अभी लोगों का मानना है कि उमस और बढ़ सकती है। लेकिन मौसम विभाग की ओर से यह उम्मीद जताई गई है कि अभी अगले चार-पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है। ऐसे में माना जा रहा है कि मौसम आने वाले दिनों में और खुशनुमा हो सकता है।
0 Comments