Comments

6/recent/ticker-posts

खुशखबरी || प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल की तिथि घोषित

good-news-date-selection-trial-announced-for-state-level-junior-boys-hockey-competition
खुशखबरी || प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल की तिथि घोषित

Basti News || हॉकी प्रतियोगिता में रुचि रखने वाले जूनियर वर्ग के बालकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बस्ती मंडल की प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के लिए टीम के चयन ट्रायल की घोषणा कर दी गई है। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय के क्रीड़ाधिकारी की ओर से बताया गया कि प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय व मंडल स्तरीय ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 16 नवंबर 2024 के बीच रामपुर जिले में किया जाएगा।

इस दिन होगा जिला व मंडल स्तरीय ट्रॉयल

क्रीड़ाधिकारी की ओर से बताया गया कि प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल व मंडल स्तरीय ट्रायल 29 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। चयन ट्रॉयल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। क्रीड़ाधिकारी की ओर से यह भी बताया गया है कि इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए नगर निकाय की ओर से जारी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति जिसमें खाता संख्या और आईएफएससी कोड स्पष्ट रूप से अंकित हो लाना अनिवार्य होगा।

रामपुर में होगी प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता

अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय के क्रीड़ाधिकारी की ओर से बताया गया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 16 नवंबर 2024 के बीच रामपुर जनपद में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को मंडल व जिला स्तरीय ट्रायल में सम्मिलित होना होगा। चयन ट्रायल में चयनित होने के लिए खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से निर्धारित मानकों का पालन करना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments