Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी || इन राशन कार्ड धारकों को मिलेगी 3 किलो चीनी || आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ तो ऐसे मिलेगा राशन

basti-good-news-ration-card-holders-get-3-kg-sugar-how-you-will-get-ration-adhaar-authentication-not-done
Basti News || राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी || इन राशन कार्ड धारकों को मिलेगी 3 किलो चीनी || आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ तो ऐसे मिलेगा राशन

Basti News || उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस बार अन्त्योदय कार्डधारकों को चीनी का भी वितरण किया जाएगा। इसके लिए उन्हें आधार प्रमाणीकरण की भी आवश्यकता नहीं है। इसके लिए ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए उन्हें राशन दिया जाएगा। इस बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सूचना जारी कर दी गई है।

एनएफएसए से आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 7 से 25 दिसम्बर 2024 के मध्य खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण ई-पास मशीन से किया जाएगा। यह जानकारी जिलापूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड कुल 35 किलोग्राम, जिसमें 17 किलोग्राम गेहूं व 18 किलोग्राम चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट कुल 5 किलोग्राम जिसमें 2.30 किलोग्राम गेहूं एवं 2.70 किलोग्राम चावल का निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी बताया है कि अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड रुपये 18 प्रति किलोग्राम की दर से 3 किलोग्राम चीनी का भी वितरण किया जाएगा। बताया कि आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाईल ओटीपी वेरिफिकेशन (प्राक्सी) के माध्यम से वितरण किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments