Basti News || यूपी के बस्ती जिले के इस कस्बे में दो दिन होगी 7 घंटे की बिजली कटौती || पढ़ें पूरी खबर
27 मई से 28 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
![]() |
27 मई से 28 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर बस्ती जिले के विद्युत उपकेंद्र श्रृंगीनारी क्षेत्र से जुड़ी है। विद्युत उपकेंद्र श्रृंगीनारी क्षेत्र से जुड़े इलाकों में दो दिन तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
अधिशासी अभियंता अजय मौर्य ने बताया कि आरडीएसएस योजना के अंतर्गत हो रहे 33 केवी बभनान लाइन के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 33 केवी उपकेन्द्र बभनान एवं 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र श्रृंगीनारी में 27 मई से 28 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि बिजली कटौती का समय और शेड्यूल देखते हुए पानी आदि की व्यवस्था कर लें। ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके। निगम की ओर से यह भी बताया गया है कि कार्य पूर्ण होने के बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।
0 Comments