बस्ती। शहर की रहने वाली कविता श्रीवास्तव को सेलिब्रेटी अभिनेत्रियों का मेकअप करने पर ताज पहनाकर सम्मानित किया गया है। इस पर शहर के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।
शहर के बेलवाडाड़ी मोहल्ले की बहू कविता का अपना ब्यूटी पार्लर है। वह अभिनेत्रियों का मेकअप करने लखनऊ व बनारस आदि शहरों में भी जाती हैं। इन्होंने एक इवेंट शो के दौरान बालीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता व परिधि शर्मा का बनारस में मेकअप किया था। जिसके लिए कविता को बॉलीवुड सेलिब्रिटी का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया है। इससे जिले का मान बढ़ा है। वहीं, रेलवे परामर्श दात्री समिति की सदस्य लीला श्रीवास्तव, श्वेता, डब्बू, संजय व सोनू आदि ने बधाई दी है।
इसे भी पढ़ें...
OMG 2 Release Date: भोलेनाथ के अवतार में दिखेंगे अक्षय कुमार
Tags
मनोरंजन
