बस्ती। बस्ती मंडल (Basti Mandal) के कमिश्नर अखिलेश सिंह (Commissioner Akhilesh Singh) ने बुधवार 09 अगस्त 2023 को अधिकारियों व कर्मचारियों को आयुक्त सभागार में अमृत काल (amrit kaal) पंचप्रण (panchpran) की शपथ दिलाई। इसके उपरांत उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से 30 अगस्त 2023 तक देश के स्वतंत्रता आंदोलन के बलिदानियों (martyrs of freedom movement) को समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में विशेष तौर पर गांव-गांव की माटी और वीर बलिदानियों (heroic sacrifices) को नमन किया जाएगा।
13 से 15 अगस्त 2023 तक हर घर फहरेगा तिरंगा
बस्ती मंडल के कमिश्नर अखिलेश सिंह ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस बार भी हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) फहराने का गौरवपूर्ण अभियान चलेगा। बताया कि 13 से 15 अगस्त 2023 हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
भारत निर्माण (Making India) में भागीदारी की भी दिलाई शपथ
कमिश्नर अखिलेश सिंह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने, गुलामी की मानसिकता से बाहर आकर देश को उन्नति के मार्ग पर ले जाने की भी शपथ दिलाई। आयुक्त ने आगे कहा कि अपनी समृद्ध विरासत पर सभी अधिकारी व कर्मचारी गर्व करेंगे। देश के विकास के लिए सदा प्रयत्नशील रहेंगे। साथ ही देश की एकता (Unity), अखंडता (integrity) के लिए एकजुट होकर अनवरत कार्य करते रहेंगे। शपथ में आगे जोड़ा कि समस्त अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक देश के प्रति अपने दायित्व, कर्तव्य का सदैव निर्वहन करेंगे। भारतवर्ष के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानियों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और उसकी प्रगति की खातिर हमेशा समर्पित रहेंगे।
इसे भी पढ़ें...
Har Ghar Tiranga 2023: अमृत महोत्सव के समापन व Independence Day पर 15 लाख से अधिक घरों पर शान से लहराएगा तिरंगा
आयुक्त सभागार में शपथ में यह रहे शामिल
आयुक्त सभागार में शपथ लेने वालों में प्रमुख रूप से अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पांडेय, जेडीसी पीके शुक्ला, जॉइंट डायरेक्टर पंचायत बीबी सिंह, मंडलीय खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी इंद्रेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी संतोष पांडेय, मनोज श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, अनुपम, सुहेल अहमद, रमेश चंद्र, संदीप यादव, अमित आदि शामिल रहे।
विकास भवन में सीडीओ (CDO) ने दिलाई शपथ
बस्ती जिले के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने अधिकारियों व कर्मचारियों को अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई। यहां शपथ लेने वालों में परियोजना निदेशक राजेश झा, जिला विकास अधिकारी निर्मल द्विवेदी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मो. सादुल्ला, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता आदि शामिल रहे।
कलेक्ट्रेट में एडीएम (ADM) ने दिलाई शपथ
बस्ती कलेक्ट्रेट (Basti Collectorate) सभागार में अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद ने अधिकारियों व कर्मचारियों को अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई। यहां शपथ लेने वालों में मुख्य राजस्व अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, एसडीएम मनोज प्रकाश, शत्रुघ्न पाठक, रमेश यादव, नाजिर मुज्तबा, सूर्यलाल, सत्येंद्र पांडेय, ओपी मिश्रा, श्रवण तिवारी, जितेंद्र श्रीवास्तव, हरिशंकर, रेनू, रमासागर, पिंकी श्रीवास्तव, शाजिया खातून आदि शामिल रहे।
0 Comments