Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: अटेंडेंस एप को लेकर आयुष चिकित्सकों ने दिया स्पष्टीकरण ज्ञापन

Ayush doctors

बस्ती। आयुर्वेदिक संघ के पदाधिकारियों ने अटेंडेंस एप को लेकर बस्ती-सिद्धार्थनगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राम शंकर गुप्ता को स्पष्टीकरण ज्ञापन देकर अटेंडेंस एप का विरोध किया। आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा अधिकारी अपने विभाग में लागू किए गए ऑनलाइन हाजिरी का लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके लिए कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया है और मामला कोर्ट में चला गया है।

आयुर्वेद संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र बहादुर चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि उपस्थिति एप की विसंगतियों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार यह ऐप तकनीकी खामियों के कारण डाउनलोड नहीं हो रहा है, दूसरे इस एप के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। चूंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा की जानी बहुत जरूरी है।

इस मौके पर संघ के मंडलीय सचिव डॉ हरीश सिंह, उपाध्यक्ष डॉ रमाकांत, सचिव डॉ प्रदीप, उपसचिव डॉ बालकृष्ण, महिला अध्यक्ष डॉ कल्पना, डॉ कृष्णा, डॉ लक्ष्मी सिंह, डॉ श्रृंखला, डॉ अर्चना, डॉ ज्योति, डॉ नीरा, डॉ अरविंद, डॉ इंद्र बहादुर, डॉ जगदीश व डॉ सौरभ आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें...

Basti News: सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर और सुरक्षा अधिकारी की मिल रही है नौकरी

Post a Comment

0 Comments