बैंकिंग क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और बढ़ाने, गांवों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है बीसी सखी योजना का उद्देश्य
बस्ती। UP BC Sakhi Yojana को उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 में शुरू किया था। इस योजना से जुड़कर अब तक हजारों महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनकर खुद की नई पहचान बनाई है। इस योजना के तहत बीसी सखी बनने वाली महिला को सरकार छह महीने तक चार हजार रुपये बतौर मानदेय देती है। इसके साथ ही पचास हजार रुपये बैंकिंग कार्य में प्रयोग में आने वाले डिजिटल उपकरण की खरीददारी के लिए सरकार देती है। यह नौकरी फ्री में मिल रही है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या करना होता है बीसी सखी को
ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। लेकिन, आज भी तमाम लोग इसकी बारीकियों को नहीं समझ पाते हैं। जैसे खाता कैसे खुलता है। जरूरी दस्तावेज कौन से देने पड़ते हैं। खासकर महिलाओं को इन सब बातों को समझने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी देने और आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास को मूर्त रूप देने के लिए बीसी सखी योजना (BC Sakhi Yojana) शुरू की है। इसे वर्ष 2020 से लागू किया गया था।
बीसी सखी को क्या मिलती है सुविधा
UP BC Sakhi Yojana में शामिल होने वाली महिलाओं को रोजगार का बेहतर माध्यम मिलता है। इसके तहत चुनी गई महिला को छह माह तक हर महीने चार हजार रुपये का मानदेय मिलता है। इसके साथ ही सरकार पचास हजार रुपये डिजिटल उपकरण खरीदने के लिए दिए जाते हैं। इन महिलाओं को बैंकिंग संवाददाता यानी banking correspondent का काम करना होता है। या यह कहें कि उन्हें अपने क्षेत्र में बैंक प्रतिनिधि के रूप में काम करना होता है।
ब्याज मुक्त ऋण की मिलती है सुविधा
UP BC Sakhi Yojana Registration यानी पंजीकरण कराने पर आवश्यकता पड़ने पर महिला ब्याज मुक्त ऋण की भी सुविधा दी जाती है। ताकि उनके काम को आगे बढ़ाने में किसी तरह की आर्थिक कठिनाई न उत्पन्न हो। यही वजह है वर्तमान में महिलाओं का रुझान बीसी सखी बनने की ओर काफी बढ़ा है। यही नही बीसी सखी को ड्रेस भी प्रदान की जाती है।
यह महिलाएं कर सकती हैं आवेदन
इस योजना के तहत वह सभी महिलाएं बीसी सखी बनने के योग्य होती हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र में रहती हैं। उन्हें हाईस्कूल पास होना चाहिए और बैंकिंग के बारे ।के थोड़ी-बहुत समझ होनी चाहिए। इसके साथ ही उनमें सीखने का जज्बा भी होना चाहिए। इसके साथ ही डिजिटल उपकरणों को चलाने की भी सामान्य जानकारी है तो और बेहतर रहेगा।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट apnibasti.in को बुकमार्क जरूर करें।
क्षेत्र की महिलाओं को करना होगा जागरूक
बीसी सखी बनकर महिलाएं अपने क्षेत्र में लोगों को बैंकिंग प्रणाली के बारे में जागरूक करेंगी। महिलाओं को बैंक में होने वाले कामकाज के साथ खाता खुलवाने, ऋण लेने आदि की प्रक्रिया के बारे में उन्हें सरल भाषा में समझाना होगा। वह घर जाकर लोगों के खाते से रकम भी निकलवा सकती हैं, जिसके लिए उन्हें कमीशन दिया जाता है। इसके लिए बीसी सखी को लैपटॉप, डेस्कटॉप कम्प्यूटर, पीओएस मशीन, कार्ड रीडर, इंटीग्रेटेड उपकरण, फिंगर प्रिंट रीडर जैसे उपकरण दिए जाते हैं।
UP BC Sakhi Yojana के लिए कैसे करें आवेदन
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- आधार कार्ड
- हाईस्कूल का अंकपत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
इसे भी पढ़ें...
UP भाग्यलक्ष्मी योजना 2023: गरीब परिवार की बेटियों की संवर रही जिंदगी
0 Comments