बस्ती। इस सप्ताह के अंत तक बस्ती (Basti) में मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इसके चलते राज्य की राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है।
तराई बेल्ट में दिखेगा असर (Effect will be seen in Terai belt)
मौसम का यह असर सूबे के तराई बेल्ट में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी से लेकर तराई क्षेत्र में हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है। हालांकि इसकी वजह से उमस बढ़ेगी। उधर, बांदा जनपद और उसके आसपास के जनपदों में बीते 48 घंटों के दौरान भारी बरसात हो सकती है।
बारिश हुई तो उमस से मिलेगी राहत (If it rains, there will be relief from the humidity)
पूर्वी उत्तर प्रदेश में इन दिनों उमस से लोग बेहाल हैं। बीते कई दिनों से रिमझिम फुहारों को छोड़ दिया जाए तो झमाझम बारिश का इंतजार बना हुआ है। ऐसे में दिन धूप निकलने गर्मी बर्दाश्त से बाहर हो जा रही है। उमस के चलते पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो तापमान में कमी आने से उमस और गर्मी से भी राहत मिल सकती है।
दिन में खूब पानी पीएं रहेंगे स्वस्थ (Drink plenty of water during the day to stay healthy)
तेज उमस के कारण इन दिनों खूब पसीना हो रहा है। पसीना निकलने से शरीर में पानी की कमी की संभावना बढ़ जाती है। जिला अस्पताल के आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ वीके वर्मा ने इस मौसम में लोगों से सावधान रहने की अपील की है। कहा कि पसीना निकलने की वजह से पानी की कमी हो सकती है। ऐसे में पानी पीते रहें। खासकर सुबह दस बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक पानी अवश्य पीते रहें।
बनी रहेगी बादलों की आवाजाही (The movement of clouds will continue)
बस्ती जिले व आसपास में क्षेत्र में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस समय जिले का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। हालांकि अहसास 40 डिग्री सेल्सियस के बराबर हो रहा है। अगर बारिश होती है तापमान में गिरावट होगी और उमस से भी राहत मिलेगी।
आंधी व बिजली गिरने की आशंका (possibility of thunderstorm and lightning)
मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसमें इधर कुछ दिनों के भीतर आंधी आने और बिजली गिरने की संभावना है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा मौसम मिजाज जो अभी है वह अगले दो-तीन दिन तक बरकरार रहता है या कोई नया रुख अख्तियार करता है।
इसे भी पढ़ें...
0 Comments