Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: पांच सितंबर को यहां लग रहा रोजगार मेला

रोजगार मेला में गुजरात की एक नामी कंपनी डिप्लोमा धारी बेरोजगार युवकों को नौकरी का अवसर प्रदान करेगी। तो देर न कीजिए, पढ़िए पूरी खबर...

employment-fair

बस्ती (यूपी)। बेरोजगार युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व माडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय पालीटेक्निक छबिलहाखोर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 5 सितंबर 2023 को सुबह 11.00 बजे से राजकीय पालीटेक्निक छबिलहाखोर सदर बस्ती में किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि मेले में निजी क्षेत्र की याज़ाकी इंडिया लिमिटेड गुजरात की प्रतिष्ठित कम्पनी साक्षात्कार/कैम्पस भर्ती के माध्यम से चयन करने के लिए आ रही है।  

बताया कि अभ्यर्थियों की शैक्षिक अर्हता मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के 2018 से 2023 तक के सभी पालीटेक्निक पासआउट अभ्यर्थी निर्धारित हैं। उम्र 18 वर्ष से ऊपर तक के पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते हैं। पंजीकृत जाबसीकर sewayojan.up.nic.in सेवायोजन पोर्टल पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Click Here👎

👉National Highway 28: 570 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग के कुछ अनजाने तथ्य

👉Diwali 2023: दिवाली पर ग्रीन आतिशबाजी से पर्यावरण को रखें सुरक्षित

👉Basti News: सुरक्षा में लापरवाही से हुए हादसे पर एनएचएआइ पर भी दर्ज होगा मुकदमा: डीएम

Post a Comment

0 Comments