उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल चार सितंबर 2023 को बस्ती जनपद के दौरे पर आ रही हैं...
बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल चार सितंबर 2023 को बस्ती जनपद के दौरे पर आ रही हैं। 02 सितंबर 2023 को प्रशासन की ओर से राज्यपाल के बस्ती भ्रमण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। बस्ती से ही शाम साढ़े चार बजे राज्यपाल आंबेडकरनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।
यह है राज्यपाल के भ्रमण का कार्यक्रम
प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 04 सितंबर 2023 दिन सोमवार को सुबह 10.30 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाईन बस्ती में आएंगी। सुबह 11.00 बजे से विकास खंड सल्टौआ के माडल ग्राम लेदवा का भ्रमण करेंगी तथा लाभार्थियों से बातचीत करेंगी। दोपहर 12.20 बजे से शंकुस कैंसर चिकित्सालय का शिलान्यास करेंगी। 02.00 बजे से ओपेक कैली मेडिकल कालेज में महिला/बाल वार्ड का निरीक्षण करने के पश्चात् टीबी मरीज से बातचीत, टीबी किट तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगी।
आंबेडकरनगर हो जाएंगी रवाना
प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने बताया कि 02.50 बजे से केंद्रीय सरकार की योजनाओं और उसकी उपलब्धियों एवं गोल्डन कार्ड के तहत चयनित चिकित्सालयों, फार्मेसी कालेजों, रेडक्रास तथा सेंटर ऑफ इंडो इजराइल प्रोजेक्ट ऑफ सेंटर एक्सीलेन्स फॉर फ्रूट बंजरिया फार्म के किसानों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करेंगी। शाम 04.30 बजे जनपद आंबेडकरनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।
Click Here👎
👉National Highway 28: 570 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग के कुछ अनजाने तथ्य
👉Diwali 2023: दिवाली पर ग्रीन आतिशबाजी से पर्यावरण को रखें सुरक्षित
👉Basti News: सुरक्षा में लापरवाही से हुए हादसे पर एनएचएआइ पर भी दर्ज होगा मुकदमा: डीएम
0 Comments