बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद अकरम मुरलीजोत मोहल्ले में रहते थे। सुबह पांच बजे उनका खून से लथपथ शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला।
बस्ती (यूपी)। खैर ट्रस्ट के पूर्व मुतवल्ली एवं बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक मोहम्मद अकरम खान (58) का खून से लथपथ शव उनके मुरलीजोत स्थित आवास पर कमरे में बेड पर पड़ा मिला। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर आशंका जताई है कि मोहम्मद अकरम में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। सीओ सिटी विनय चौहान ने बताया कि घटना के सभी पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
मूलरूप से शहर से सटे बल्ली पट्टी गांव के निवासी मोहम्मद अकरम कुछ वर्षों से कोतवाली क्षेत्र के मुरलीजोत मोहल्ले में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिवार के लोग वहां पहुंचे तो अकरम खून से लथपथ बेड पर पड़े थे। तत्काल घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी कराई। शहर में यह खबर फैलने के बाद लोगों की भीड़ घर के बाहर लग गई। आत्महत्या उन्होंने क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के पीछे दबी ज़ुबान से रुपये के लेनदेन की चर्चा है। हालांकि बताते चलें कि मोहम्मद अकरम खान कभी पैसों को महत्व नहीं दिया करते थे। नेपाल की भूकम्प त्रासदी एवं कोरोना काल में दिल खोलकर लोगों की मदद की थी।
सीओ सिटी विनय चौहान का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सबकुछ साफ हो जाएगा। घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।
Click Here👎
👉UP News: स्नान कराकर पहनाए नए कपड़े, फिर कराया भोजन, फिर हर किसी ने की तारीफ
👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज
👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर
0 Comments