Basti News: श्री रामलीला महोत्सव की शोभायात्रा व जन को जोड़ने की बनी योजना

ram-leela

बस्ती (यूपी)। श्री हरि मैरिज हाल में सनातन धर्म संस्था द्वारा एक महा बैठक का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन एवं श्री राम स्तुति द्वारा बैठक का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

स्वागत करते हुए सुशील मिश्र ने बताया जन-जन में रामत्व जगाने के लिए ये संस्था सतत प्रयत्नशील है, यह सब आम जन के सहयोग से ही संभव हो पाया है। संस्था की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कैलाश नाथ दूबे ने बताया कि पिछले वर्षों में रामलीला द्वारा नौनिहालों में जो संस्कार देने का जो बीड़ा सनातन धर्म संस्था ने उठाया है, उसका परिणाम दिखना शुरू हो गए हैं।

पंकज त्रिपाठी द्वारा संस्था के पिछले एक दशक के कार्यों का चलचित्र के माध्यम से विस्तार से सभी के सबके समक्ष प्रस्तुत किया। आह्वान करते हुए सीए अभिषेक मणि त्रिपाठी ने बताया आगामी 24 सितंबर दिन रविवार को श्री कृष्ण मुरारी पाण्डेय इंटर कॉलेज से रोडवेज, गांधीनगर होते हुए शिव मंदिर अमहट तक श्री रामलीला समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है, जो समाज के लिए समाज के द्वारा ही सम्पन्न होना है, जिसमें बड़ी संख्या में सपरिवार पीत वस्त्रों में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है।

ram-leela-1

डॉ.डीके गुप्ता ने सभी को संकल्प दिलाते हुए इस शोभा यात्रा को अविस्मरणीय बनाने का संकल्प दिलाया। बैठक में आए धर्मानुरागियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में समाजसेवी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के अगुवा, विद्यालयों के प्रबंधक, सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.आशीष नारायण त्रिपाठी, राघवेंद्र, संजय सिंह, राजेश श्रीवास्तव, डॉ. डीके गुप्ता, चन्देश्वर सिंह, गोपेश पाल , सत्य प्रकाश सिंह, पूजा द्विवेदी, राखी दूबे, खुशी त्रिपाठी, अल्का शुक्ला, अनुज राही, नरेश सडाना, अविनाश त्रिपाठी, कवीश अबरोल, अवधेश पाण्डेय, भोला नाथ चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Click Here👎

👉UP News: स्नान कराकर पहनाए नए कपड़े, फिर कराया भोजन, फिर हर किसी ने की तारीफ

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

Previous Post Next Post