एक वर्ष से गौरा तिराहे पर पड़े मंदबुद्धि युवक का साथी हाथ बढ़ाना के सदस्यों ने हुलिया ही बदल दिया। भरोसा दिलाया कि एक न एक दिन यह अपने परिवार के लोगों के बीच जाएगा...
बस्ती (यूपी)। इंसानियत का रूप कुछ भी हो सकता है। बस नजरिए का फर्क है। साथी हाथ बढ़ाना की टीम हर सप्ताह मानवता की ऐसी मिसाल पेश करती है कि हर कोई उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता। ताजा मामला सांउघाट विकास खंड क्षेत्र के गौरा तिराहे का है।
गौरा तिराहे पर एक वर्ष से एक ही स्थान पर पड़े रहे मंदबुद्धि युवक को सोमवार को "साथी हाथ बढ़ाना" की टीम ने किसी के सूचना पर पहुंच कर युवक की देखभाल की। टीम ने सबसे पहले उसके बाल दाढ़ी, काटे, गंदे कपड़े को निकाल कर बड़े-बड़े नाखून को काटे। फिर उसे नहला धुलाकर नए कपड़े पहनाएं। उसके बाद उसे भोजन कराया।
साथी हाथ बढ़ाना के राजकुमार पांडेय ने बताया कि हमारी टीम द्वारा अब तक लगभग 65 मंदबुद्धि लोगों की मदद की जा चुकी है। सप्ताह में एक दिन हमारी टीम जिले का भ्रमण करती है। व्हाट्सएप, यूट्यूब के माध्यम से हम अपना प्रचार प्रसार कर मंदबुद्धि लोगों की मदद करते हैं।
बताया कि हम सबका प्रयास रहता है कि उस व्यक्ति को उसके परिवार तक पहुंचाया जा सके। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से मंदबुद्धि के इलाज के बारे में जानकारी हासिल की गई तो डॉक्टर ने बताया कि मंदबुद्धि के लोगों को लगातार एक से दो सप्ताह तक बेहतर इलाज किया जाए, तो उनका दिमागी संतुलन ठीक हो सकता है। और अपने परिजन के साथ हंसीखुशी से रह सकता है।
Click Here👎
👉Washing Machine: इन टिप्स को करेंगे फॉलो तो लंबे समय तक चलेगी वाशिंग मशीन
👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज
👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर
0 Comments