Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: जाति, धर्म से ऊपर है ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान: सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’

बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के गिदही खुर्द ग्रामसभा में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान में घरों से एक-एक मुट्ठी मिट्टी और अक्षत एकत्र किया गया...

meri-mati-1

बस्ती (यूपी)। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर घरों से मिट्टी और अक्षत एकत्र करने का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ के संयोजन में बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के गिदही खुर्द ग्रामसभा में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान में घरों से एक-एक मुट्ठी मिट्टी और अक्षत एकत्र किया।

meri-mati-2

भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ ने ग्रामीणोें को बताया कि यह पवित्र माटी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक दिल्ली के पास बनने वाले अमृत वाटिका में प्रयोग होगी। निश्चित रूप से हम सब भाग्यशाली हैं कि हम सबको यह अवसर मिला। ग्रामीण महिलाओं ने अमृत कलश में मिट्टी, अक्षत डालकर प्रणाम किया। सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ ने कहा कि मिट्टी एकत्रीकरण में पूरा देश सहयोग कर रहा है। जाति पांति धर्म से उपर उठकर लोग राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। भाजपा पिछड़ा वर्ग महामंत्री जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व का यह निर्णय सराहनीय है। अमर बलिदानियों के लिए देश के मिट्टी का एकत्रीकरण हम सबको नई शक्ति देगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सुभद्रा, दीपेन्द्र कुमार, अमन कुमार, आशुतोष  चौधरी, गुरफान, आरिफ, अब्दुल रज्जाक, आफताब, शीला देवी, रेनू, विमला, सीमा, मिथलेश त्रिपाठी, पुष्पा, इन्द्रावती, लक्ष्मी, चन्द्रावती के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।

Click Here👎

👉Basti News: खैर इंटर कॉलेज री-यूनियन में जुटेंगे पूर्व छात्र

👉UP News: रंग लाया विधायक अजय सिंह का प्रयास, बनेगा श्री राम अवतरण कॉरिडोर

👉TV TRP Report: टॉप-3 में पहुंचा तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Post a Comment

0 Comments