उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की रौता पुलिस चौकी से सटे वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र मोहन वर्मा की दिव्यांग पत्नी को बदमाशों ने बंधक बनाकर घर मेंं लूटपाट की।
बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की रौता पुलिस चौकी से सटे वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र मोहन वर्मा की दिव्यांग पत्नी को बदमाशों ने बंधक बनाकर घर मेंं लूटपाट की। विरोध करने पर उनके शरीर पर चाकू और लोहे के राड से ताबड़तोड़ हमले कर उन्हें अधमरा कर दिया। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।
बताया जा रहा है घटना को दो लड़कों ने अंजाम दिया। दोनों मुंह पर गमछा बांधकर घुसे थे। कमरों में रखे सामान बिखेर दिया और जमकर तोड़फोड़ की, साथ में मोबाइल, लाखों के जेवर और नगदी भी ले गए। बदमाशों ने जाते समय हाथ पैर बांधकर अधिवक्ता की पत्नी को बाथरूम के पास धकेल दिया। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने बताया कि रोज की तरह वह बाहर का फाटक बंद करके कचहरी चले जाते हैं। वापस आते हैं तो फाटक खोलकर अंदर आ जाते हैं। घटना की जानकारी होते ही घर पहुंचे। घायलावस्था में पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया है। उनका मेडिकल चल रहा है। एसपी गोपालकृष्ण चौधरी समेत तमाम आला अफसर घटनास्थल पहुंचे, मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए गए। सुरेन्द्र मोहन वर्मा के आवास और अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा रही।
Click Here👎
👉Basti News: खैर इंटर कॉलेज री-यूनियन में जुटेंगे पूर्व छात्र
👉UP News: रंग लाया विधायक अजय सिंह का प्रयास, बनेगा श्री राम अवतरण कॉरिडोर
0 Comments