बस्ती सदर एवं विक्रमजोत में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रावास निर्माण में कार्यदायी संस्था फैक्सफेड द्वारा गुणवत्ताविहीन कार्य का मामला कमिश्नर के संज्ञान में आया है। मंडलायुक्त ने सीडीओ को निर्देश दिया है कि इन कार्यों को वह स्वयं देखे तथा इस संस्था द्वारा कराए जा रहे अन्य कार्यों की टास्क फोर्स द्वारा जांच करा लें।
बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल में 50 लाख रुपये से अधिक लागत की कुल 309 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। कमिश्नर अखिलेश सिंह ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समय से उसको पूरा कराने का निर्देश दिया है।
309 में से 39 परियोजनाएं पूर्ण, 19 पर काम शुरू नहीं
आयुक्त बस्ती मंडल ने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं इस आशय का प्रमाण पत्र दें कि उनके पास 50 लाख रुपये से अधिक लागत की कोई अन्य परियोजना निर्माणाधीन नहीं है। उल्लेखनीय है कि मण्डलायुक्त की पहली बैठक में कुल 250 परियोजनाएं चिन्हित थीं, जो अब बढ़कर 309 हो गई हैं। बस्ती में 82, संतकबीर नगर में 91 तथा सिद्धार्थनगर में 136 परियोजनाए संचालित हैं, इसमें से 39 परियोजनाएं पूर्ण हुई हैं। कमिश्नर ने समीक्षा में पाया कि 19 परियोजनाएं अनारंभ हैं।
समिति के निरीक्षण के बाद ही लिया जाए हैंडओवर
कमिश्नर ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि समीक्षा करके समस्या को दूर कराएं तथा सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू कराएं। प्रत्येक जिले में पूर्ण हुए निर्माण कार्य को हैंडओवर करने के लिए मानक प्रक्रिया निर्धारित की जाए तथा समिति के निरीक्षण के बाद ही हैंडओवर लिया जाए। समीक्षा में यह भी पाया कि जिलाधिकारी अथवा सीडीओ के संज्ञान में लाए बिना कार्यदायी संस्था द्वारा विभाग को भवन हैंडओवर कर दिया गया और अब उसमें कमियां बताई जा रही हैं।
90 फीसदी निर्माण होते ही शुरू हो हैंडओवर की प्रक्रिया
आयुक्त ने निर्देश दिया कि 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा होते ही हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। जिन कार्यों के इस्टीमेट में जीएसटी नहीं जुड़ी है और उसके लिए अलग से धन की मांग किया जाना है, तो इसके लिए समय से पत्र व्यवहार पूर्ण किया जाए। कहा कि सीएम सूचना सिस्टम पोर्टल पर मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अवस्थापना संबंधी परियोजनाओं की प्रगति अपलोड की जाती है, इसलिए इसके निर्माण में पर्याप्त तेजी लाएं।
एडी बेसिक ने उठाया छात्रावास निर्माण गुणवत्ताविहीन कार्य का मामला
बैठक में एडी बेसिक संजय शुक्ल ने बताया कि बस्ती सदर एवं विक्रमजोत में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रावास निर्माण में कार्यदायी संस्था फैक्सफेड द्वारा गुणवत्ताविहीन कार्य कराया गया, जिसे दोबारा सही करवाना पड़ा। मंडलायुक्त ने सीडीओ को निर्देश दिया है कि इन कार्यों को वह स्वयं देखे तथा इस संस्था द्वारा कराए जा रहे अन्य कार्यों की टास्क फोर्स द्वारा जांच करा लें।
2014 एवं 2020 के प्रोजेक्ट पूरे नहीं किए गए
बैठक में गृह विभाग द्वारा निर्माणाधीन पुलिस लाइन एवं थानों में आवासीय एवं अनावासीय भवन, बैरक एवं निरीक्षण कक्ष, ट्रांजिट हास्टल, अग्निशमन केन्द्र आदि की समीक्षा की गई। आईजी आरके भारद्वाज ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण में कोई दिक्कत होने पर पुलिस अधीक्षक को तत्काल अवगत कराएं। समय से धन का उपयोग करते हुए निर्माण कार्य पूरा करें। समीक्षा में उन्होने पाया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम द्वारा अभी भी 2014 एवं 2020 के प्रोजेक्ट पूरे नहीं किए गए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्यस्थल पर वर्क सुपरवाईजर अवश्य उपस्थित रहें।
यह अधिकारी रहे बैठक में मौजूद
बैठक का संचालन उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, जेडीसी पीके शुक्ला, सीडीओ जयदेव सीएस, जयेन्द्र कुमार, संत कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नीरज पाण्डेय, संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी, जेडी शिक्षा ओम प्रकाश मिश्रा, एडी बेसिक संजय शुक्ला, पुरूषोत्तम मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता जगपाल वर्मा, रामदास, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा बृजेश यादव तथा विभिन्न कार्यदायी संस्थाओ के परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहे।
Click Here👎
👉Basti News: बस्ती जनपद में कुल 139 गणेश प्रतिमाए स्थापित हैं, 29 को होगा विसर्जन
👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज
👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर
0 Comments