Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: दो बाइकों की आमने-सामने के भिड़ंत में तीन घायल

basti-news

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के पटखापुर कोहराएं मार्ग पर बस्थनवां गांव के पास शुक्रवार की शाम करीब छह बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे हेड कांस्टेबल राम अवधेश व कांस्टेबल उमेश यादव ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया गया। जहां घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर दर्शन नगर के लिए रेफर कर दिया।

थाना क्षेत्र के हलवइया गांव निवासी भगवतराम 35 पुत्र खेदू अपनी बाइक लेकर अपने रिश्तेदार थाना क्षेत्र के मुनियांवां निवासी कन्हैया 28 पुत्र मंगरु को लेकर उनके घर जा रहे थे कि थाना क्षेत्र के ही नेदुला गांव निवासी विशाल शुक्ला 32 पुत्र इंद्रदेव शुक्ला पटखापुर से घर की ओर जा रहे थे अभी वह बस्थनवां गांव के पास पहुंचे ही थे कि दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चौकी प्रभारी घघौवा दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर सुरक्षित करा दिया गया।

Click Here👎

👉Ayodhya Ram Mandir: तस्वीरों में देखिए राम मंदिर की झलक, भूतल को दिया जा रहा अंतिम रूप

👉Basti News: अधिवक्ता के घर हुई लूट का पर्दाफाश, वकील के पूर्व ड्राइवर ने दोस्त के साथ अंजाम दी थी वारदात

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

Post a Comment

0 Comments