Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: दुष्कर्म के आरोप में नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बीते 27 अगस्त 2023 को रुधौली थाना क्षेत्र की एक महिला ने रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया...

chairman-rudhauli

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद (Chairman of Rudhauli Nagar Panchayat) को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर नौकरी देने के नाम पर एक महिला से दुष्कर्म, गर्भपात कराने का गंभीर आरोप है। पुलिस नगर पंचायत अध्यक्ष को अदालत में पेश कर दिया। जहां से धीरसेन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

एसपी को पीड़िता ने दिया था शिकायती पत्र

यह मामला बीते 27 अगस्त 2023 को इस समय सामने आया था। जब रुधौली थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी को शिकायती पत्र देकर रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद निवासी केवटहिया वार्ड नंबर 15 शहीद कीर्तिकरनगर पर दुष्कर्म करने, गर्भपात कराने का आरोप लगाया।महिला का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने उसे  नगर पंचायत में नौकरी देने का झांसा दिया था।

लखनऊ जाते समय हुई धीरसेन की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद मामले में रुधौली पुलिस ने 27 अगस्त को ही संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद से धीरसेन निषाद की तलाश शुरू कर दी गई थी। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार धीरसेन निषाद को लखनऊ जाते समय छावनी थाना गेट के सामने से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।

सीओ ने किया घटनास्थल का मुआयना

उधर, सीओ सिटी आलोक प्रसाद पीड़िता को लेकर उन स्थानों पर गए जिसे पीड़िता ने घटनास्थल बताया है। इसमें रुधौली नगर पंचायत कार्यालय और इंदिरानगर वार्ड में स्थित कान्हा गोशाला शामिल है। इन दोनों स्थानों का सीओ ने निरीक्षण किया।

Click Here👎

👉ICC World Cup 2023: विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा विश्व कप 2023 का रंगारंग आगाज

👉Basti News: निःस्वार्थ भाव से कर्म की प्रेरणा देता है वेद: आचार्य बृजेश

👉Basti News: मिशन इंद्रधनुष की सफलता के लिए सीडीओ ने ली बैठक

Post a Comment

0 Comments