UP News: राज्यपाल ने कहा, उत्तर प्रदेश में शुरू होगी शराबबंदी की मुहिम, जानें कब से

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बस्ती जनपद के दौरे पर लोगों से नशे की लत से दूर रहने की अपील की...

up-governor

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 अक्तूबर 2023 से शराबबंदी की मुहिम शुरू होने जा रही है। उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने वह महिलाओं से नशा करने वाले लोगों से सख्ती से पेश आने की भी अपील की। कहा कि नशा कर तरह से व्यक्ति समाज और परिवार को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में शराबबंदी लागू होती है तो वह भारत का छठां ऐसा राज्य होगा जहां पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है।

इन पांच राज्यों में है पूर्ण शराबबंदी

उत्तर प्रदेश के में भी शराबबंदी लागू करने को लेकर कुछ स्तर पर शुरू हो गई है राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का यह कहना यह संकेत देता है कि उत्तर प्रदेश में भी जल्द ही पूर्ण या आंशिक रूप से शराबबंदी लागू हो सकती है। फिलहाल मौजूदा समय में भारत के पांच राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसमें बिहार, गुजरात, लक्षद्वीप, नगालैंड और मिजोरम) शामिल हैं। इसके अलावा कुछ राज्यों में आंशिक शराबबंदी लागू है।

पति शराब पीकर मारे तो महिलाएं भी दें जवाब

राज्यपाल ने कहा कि पति शराब पीकर यदि मारता है तो उसी भाषा में महिलाओं को जवाब देना होगा। तभी लोग शराब छोड़ पाएंगे। महिलाओं की यह जिम्मेदारी भी है कि वह पूरी शक्ति लगाकर पुरुष को शराब से विमुख करने का प्रयास करें। पुरुषों को समझाने वाले अंदाज में कहा कि वह शराब पीकर अपना समय व धन दोनों बर्बाद न करें। उसी धन को बचाकर बेटियों की पढ़ाई में लगाएं। बेटियां पढ़ेंगी तो समाज की दिशा बदल जाएगी।

Click Here👎

👉Viral News: माल ढुलाई में हो रही थी दिक्कत तो खरीद ली दो मालगाड़ी

👉One Nation One Election: भारत में चार बार एक साथ हुए हैं लोकसभा व विधानसभा के चुनाव, जानिए कब

👉Krishna Janmashtami 2023: कब है कृष्ण जन्माष्टमी? जानें सही तिथि और कान्हा की पूजा का शुभ मुहूर्त

Post a Comment

Previous Post Next Post