उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के भ्रमण पर आईं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सभी को मदद के लिए हरसमय तत्पर रहने का संदेश दिया है...
बस्ती (यूपी)। बस्ती जनपद के दौरे पर आईं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने समाज में सहयोग, समर्पण और मदद करने की प्रवृति को बढ़ावा देने का भी संदेश दिया। कहा कि राजभवन में हम सब्जी उगाते हैं। सोमवार को उसकी पोटली बनाकर आने वाले जरूरतमंद को देते हैं। यदि इस तरह हर सक्षम व्यक्ति यदि लोक कल्याण की भावना के साथ काम करें तो यह राज्य, यह देश हर तरह से खुशहाल रहेगा।
2025 तक भारत को टीबी मुक्त करना है
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने ओपेक कैली हास्पिटल में कहा कि आप सभी लोगों से मिलकर मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि 2025 तक टीबी से भारत को मुक्त करना है। उन्होंने टीबी के मरीजों को गोद लेने वाले समाज के लोगों एवं हास्पिटल को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि हम सब का दायित्व है कि इन मरीजों को पोषण आहार पोटली देने की जिम्मेदारी भी हमारी है।
सोमवार को राजभवन से जरूरतमंद को मिलती है सब्जी की पोटली
रेडक्रास सोसायटी की साल भर में एक बार मीटिंग होती है, इसमें सदस्य बनाए जाते हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कई हास्पिटल के पास पैसा होता है और वह सेवाभाव के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने गांव में अमृत सरोवर पर, आंगनबाड़ी केंद्रों पर काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति पर खुशी व्यक्त की। यहीं पर राज्यपाल ने कहा कि हमें जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि राजभवन में हम सब्जी उगाते हैं व सोमवार को उसकी पोटली बनाकर आने वाले जरूरतमंद को देते हैं।
मरीजों की मदद में कभी न रहें पीछे
राज्यपाल ने कहा कि होम्योपैथिक के साथ आयुष विभाग का होना जरूरी है। छोटे बच्चों के जब दांत आते हैं तो होम्योपैथिक की दवा दी जाती है, जो बहुत कारगर है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जब कोई मरीज आए, तो उसकी अंगुली पकड़कर उसको जहां जाना है, वहां पहुंचाया जाए यह हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर राज्यपाल ने 20 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की। गोद लेने वाली 13 संस्थाओं/व्यक्तियों को सम्मानित किया। आयुष्मान लाभार्थियों को हेल्थ कार्ड वितरित किया। जनपद में आयुष्मान कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सेवा देने वाले सर्वोत्तम 10 निजी चिकित्सालयों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक हर्रैया अजय सिंह, कमिश्नर अखिलेश सिंह, आईजी आरके भारद्वाज, निवर्तमान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीएमओ आरपी मिश्रा, सीएमएस एएन प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Click Here👎
👉Krishna Janmashtami 2023: कब है कृष्ण जन्माष्टमी? जानें सही तिथि और कान्हा की पूजा का शुभ मुहूर्त
👉Viral News: माल ढुलाई में हो रही थी दिक्कत तो खरीद ली दो मालगाड़ी
👉One Nation One Election: भारत में चार बार एक साथ हुए हैं लोकसभा व विधानसभा के चुनाव, जानिए कब
0 Comments