Comments

6/recent/ticker-posts

UP News: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने खोला मोर्चा

पुरानी पेंशन बहाल करो और एनपीएस गो बैक के नारे लगाए। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में किया प्रदर्शन

sanjay-dwivedi

संतकबीरनगर (यूपी)। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के गेट पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर आंदोलन किया। शिक्षकों ने एनपीएस गो बैक के नारे लगाए। मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि हमें नई पेंशन योजना स्वीकार नहीं है, जो पुरानी पेंशन की बात करेगा, वही देश और प्रदेश में राज करेगा।

जिलाध्यक्ष महेश राम के नेतृत्व में सीता राम इंटर कॉलेज सिरसी के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एकजुटता का परिचय दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सांसदों और विधायकों को पेंशन दी जा सकती है तो शिक्षकों और कर्मचारियों को क्यों नहीं दी जा सकती है। इन्हें भी हर हाल में पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए। नारा लगाते हुए कहा कि अपनों को पेंशन, हमको टेंशन नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। जिला मंत्री गिरजानंद यादव के नेतृत्व में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। पुरानी पेंशन आंदोलन को लेकर धनघटा तहसील के पौली, हैंसर बाजार व नाथनगर के विद्यालयों में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। मेंहदावल तहसील के बखिरा, सांथा, बेलहर, बघौली ब्लॉकों के विद्यालयों पर भी प्रदर्शन का आयोजन किया गया। खलीलाबाद, सेमरियावा, महुली, मगहर में भी शिक्षकों ने प्रदर्शन किया।

Click Here👎

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

👉Ayodhya Ram Mandir: तस्वीरों में देखिए राम मंदिर की झलक, भूतल को दिया जा रहा अंतिम रूप

Post a Comment

0 Comments