गोरखपुर मंडल, बस्ती मंडल के संतकबीरनगर जिले में शुक्रवार को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं, बस्ती व आसपास के जिलों में भी बूंदाबांदी हो सकती है।
बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल व बस्ती मंडल के संतकबीरनगर जिले में शुक्रवार को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से इस बारे में चेतावनी जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवा हवा की वजह से मौसम में बदलाव की संभावना दिख रही है। इसका असर प्रदेश के अन्य जिलों में भी देखने को मिल सकता है।
पूर्वांचल के गोरखपुर मंडल व बस्ती मंडल के संतकबीरनगर जिले में सुबह से बादल छाए हुए हैं।मौसम विभाग (meteorological department) की ओर से अलर्ट (alert) जारी किया गया है। जानकारों की मानें तो इस बार बारिश में अनियमितता देखी जा रही है। कहीं अधिक वर्षा हो रही है तो कहीं सामान्य से कम बारिश हो रही है। इसका असर खेती-किसानी से लेकर आम लोगों के दैनिक जीवन पर पड़ रहा है। गत दिनों लखनऊ में भारी बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया था और उनके कीमती सामानों को नुकसान पहुंचा।
वहीं, अब गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज जिला समेत बस्ती मंडल के संतकबीरनगर समेत आसपास के जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा (heavy rain) होने का अनुमान जताया गया है। इस दौरान सामान्य से तेज हवा चलने के साथ ही आकाशीय बिजली कड़कने की भी आशंका जताई जा रही है। बस्ती में सुबह से बादलों की आवाजाही बनी हुई है। फिलहाल अगर अगले कुछ घंटों में मौसम करवट लेता है। ऐसे में सावधान रहने की आवश्यकता होगी। बारिश में घर से बाहर निकलने से बचना होगा।
Click Here👎
👉Basti News: खैर इंटर कॉलेज री-यूनियन में कल जुटेंगे पूर्व छात्र
👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज
👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर
0 Comments