Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: बिस्तर पर सो रहे अधेड़ पर गिरा फर्राटा पंखा, हुई मौत

घटना उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पंडूल घाट रोड के पास की है। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक रतास गांव के रहने वाले थे।

bst-news

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पंडूल घाट रोड के पास फर्राटा पंखा गिरने से अधेड़ शख्स की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक रतास गांव के रहने वाले थे। कप्तानगंज पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पंडूल रोड पर स्थित सामुदायिक सुलभ शौचालय के बगल गली में बीती रात एक व्यक्ति के ऊपर फर्राटा पंखा गिर जाने के चलते चेहरे और सीने पर गंभीर चोटे आ गई। इस दौरान और अधेड़ शख्स करंट की भी चपेट में आ गए। पंखा गिरने की आवाज सुनकर बगल के कमरे में सो रहे परिवार के अन्य लोगों ने जब उन्हें घायल अवस्था में छटपटाते देखा तो तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतक की पहचान छट्ठीदीन पुत्र रामदेव उम्र करीब 55 वर्ष रतास उर्फ कप्तानगंज जनपद बस्ती के रूप में हुई। छट्ठीदीन के पांच बेटियों के बाद एक बेटा सत्यम उम्र करीब 16 वर्ष का है। छट्ठीदीन की तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। दो बेटियां और एक बेटे की जिम्मेदारी उठा रहे थे। बताया जा रहा है कि वह ठेले पर बिस्कुट नमकीन बेचकर परिवार का पेट पालते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार करीब पांच साल पहले छट्ठीदीन की पत्नी शीला देवी की कप्तानगंज चौराहे पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

Click Here👎

👉Basti News: खैर इंटर कॉलेज री-यूनियन में जुटेंगे पूर्व छात्र

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

0 Comments