Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: बस्ती में 24 व 25 अक्टूबर को होगा कजरी महोत्सव

बस्ती (यूपी)। संस्कृति विभाग एवं जिला पर्यटन तथा संस्कृति परिषद बस्ती द्वारा दो दिवसीय कजरी महोत्सव का आयोजन 24 व 25 अक्टूबर 2023 को टाउन हाल, गांधीनगर में किया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह सांस्कृतिक कार्यकम में स्थानीय व कजरी गायन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कजरी भजन व नृत्य आदि का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालयों के छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतियों को स्थान दिया गया है। बताया कि 24 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतियां, 7.00 बजे डॉ. रंजना अग्रहरि कजरी गायन, 7.30 बजे अंशुमान महाराज (बनारस घराना) कजरी गायन व वादन, 8.00 बजे रिदम् एकेडमी द्वारा कजरी गायन व नृत्य, 8.30 बजे श्रीमती सुचिता पाण्डेय कजरी गायन तथा 25 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतिया, 7.00 बजे धनुषधारी चौबे कजरी गायन, 7.30 बजें पवन कुमार कपिलदेव पाण्डेय कजरी गायन, 8.00 बजे वर्सेटाइल म्यूजिक बैण्ड गायन/वादन, 8.30 बजे सूरज श्रीवास्तव (कारवां फाउण्डेशन) गायन व गरबा नृत्य एवं 09.00 बजे से फैसल द्वारा भक्ति गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments