Aaj ka Rashifal 21 October 2023 (Horoscope Today) आज का राशिफल 21 अक्तूबर 2023। जानिए 21 अक्टूबर 2023 का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके चमकते भाग्य के सितारे, बदल रहे हैं ग्रहों के योग करें मां भगवती की उपासना
राशिफल
मेष: सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं. आपका कद बढ़ रहा है. समाज में सराहे जा रहे हैं. जीवनसाथी का सानिध्य मिल रहा है. सरकारी तंत्र से जुड़ाव हो रहा है. प्रेम, संतान और व्यापार की स्थिति अच्छी है. भगवान शिव की आराधना करते रहें.
वृषभ: चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है. मन चिंतित रहेगा. अज्ञात भय परेशान करेगा. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम और व्यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. मां काली की आराधना करते रहें.
मिथुन: स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है. संतान और प्रेम अभी मध्यम है. आर्थिक मामले सुलझेंगे. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन स्रोत बनेंगे. अच्छी स्थिति दिख रही है. लाल वस्तु का दान करें.
कर्क: रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य में सुधार, प्रेम का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. व्यापार की स्थिति अच्छी है. बजरंग बली की आराधना करें.
सिंह: भाग्यवश कुछ काम बनेंगे. स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है. कुछ कमजोरी महसूस करेंगे लेकिन कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. यात्रा में लाभ, धार्मिक बने रहेंगे. प्रेम और व्यापार का पूरा- पूरा साथ होगा. लाल वस्तु पास रखें.
कन्या: जोखिम भरा समय है. चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य मध्यम है. प्रेम और व्यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. बजरंग बली की आराधना करते रहें.
तुला: जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य मध्यम है. प्रेम और व्यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. लाल वस्तु का दान करें.
वृश्चिक: शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. रुका हुआ काम चल पड़ेगा. स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा. प्रेम और व्यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. लाल वस्तु पास रखें.
धनु: स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है. प्रेम और व्यापार का भी पूरा-पूरा साथ मिल रहा है. बस भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें. बाकी सारी चीजें ठीक हैं. बजरंग बली की आराधना करते रहें.
मकर: स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है. प्रेम और व्यापार मध्यम चल रहा है. संतान पर ध्यान देने की जरूरत है. मां काली की आराधना करते रहें.
कुंभ: स्वास्थ्य करीब-करीब ठीक है, लेकिन थोड़ी ऊर्जा की क्षीणता दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य मध्यम कहा जाएगा. प्रेम और व्यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. शुभ कार्यों में थोड़ा खर्च होगा. पीली वस्तु दान करें.
मीन: स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है. रोजी-रोजगार में तरक्की कर रहे हैं. अच्छी स्थिति है. आर्थिक मामले सुलझेंगे. बस अभी निवेश करने से बचें. बाकी स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत बढ़िया दिख रहा है. लाल वस्तु पास रखें.
संपर्क करें
पंडित देवस्य मिश्र
ज्योतिषाचार्य बस्ती, उत्तर प्रदेश
सम्पर्क सूत्र- 9628203064, 8948895542, 7565092000
0 Comments