Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal 25 October 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 25 अक्तूबर 2023

Aaj ka Rashifal 25 October 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 25 अक्तूबर 2023 । जानिए 25 अक्टूबर 2023 का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके चमकते भाग्य के सितारे, बदल रहे हैं ग्रहों के योग जानिए मेष से लेकर मीन तक अपने राशियों का हाल

राशिफल

मेष: आर्थिक दबाव बना रहेगा। कुटूम्‍बीजनों में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति है। गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम बना रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ: जानबूझकर किसी गलत व्‍यक्ति का साथ न लें। आगे चलकर नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन: मन में डर बना रहेगा। किसी बात को लेकर ज्‍यादा सोचेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है लेकिन प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। मां काली की आराधना करते रहें।

कर्क: स्‍वास्‍थ्‍य नहीं ठीक चल रहा है। दबाव बना हुआ है आप पर। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। बजरंग बली की आराधना करते रहें।

सिंह: स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम हो चुका है लेकिन प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर है। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या: स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। पूजा-पाठ या धार्मिक स्थिति में अतिशय से बचें। यह जरूरी है आपके लिए। भगवान शिव की आराधना करते रहें।

तुला: अभी जोखिम बना हुआ है। शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। वाहन चलाते समय दुर्घटना हो सकती है। थोड़ा बचकर पार करें। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें, सावधानी बरतें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। भगवान शिव की आराधना करते रहें। उनकी शरण में बने रहें।

वृश्चिक: कोई नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों में फूंक-फूंक कर आगे बढ़ें। कोई बड़ी परेशानी हो सकती है। बाकी प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, व्‍यापार सही रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु: स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और संतान की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। विरोधियों पर भारी पड़ेंगे आप। किसी की एक नहीं चल पाएगी। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर: भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। एक अवसादित स्थिति दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। व्‍यापार मध्‍यम है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ: घर में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। भौतिक सुख-संपदा का सुख अभी थोड़ा बाधित है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति लगभग ठीक हो चुकी है। गणेश जी की आराधना करें।

मीन: नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। अपने लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी आपके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छी स्थिति में है। काली वस्‍तु का दान करें।

संपर्क करें

पंडित देवस्य मिश्र

ज्योतिषाचार्य बस्ती, उत्तर प्रदेश

सम्पर्क सूत्र- 9628203064, 8948895542, 7565092000

Post a Comment

0 Comments