Comments

6/recent/ticker-posts

दुनिया के इन देशों में साइकिल चलाते समय अनिवार्य है हेलमेट, न लगाने पर लगता है जुर्माना

दुनिया के इन देशों में साइकिल चलाते समय अनिवार्य है हेलमेट, न लगाने पर लगता है जुर्माना

Bicycle world and Helmet: भारत में साइकिल की सवारी आज भी बड़ी आबादी की जरूरत है। यह जीरो खर्च में मंजिल पर पहुंचाती ही है, साथ इसका सफर अन्य माध्यमों की अपेक्षा अधिक सुरक्षित माना जाता है। लेकिन, साइकिल से जुड़े कुछ ऐसे पहलू भी हैं, जिसे बहुत कम लोग ही जानते होंगे। वह है साइकिल चलाते समय सुरक्षा का। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया के 28 ऐसे देश हैं, जहां साइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने को लेकर कानून है। इनमें से कुछ देशों में सभी आयु वर्ग के लिए हेलमेट पहनाना अनिवार्य है तो कुछ देशों में बच्चों को साइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है।

यह देश जहां साइकिल के साथ हेलमेट है अनिवार्य (This country where helmet is mandatory with bicycle) 

सर्च इंजन गूगल (Search Engine Google) और विकिपीडिया (Wikipedia) से इस बारे में ढेरों जानकारी मिलती है। जिसके अनुसार अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, चिली, कोस्टारिका, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ्रांस, आइसलैंड, इजरायल, जापान, जर्सी, लतिविया, माल्टा, नामीबिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, संयुक्त अरब अमीरात में साइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने को लेकर कानून है। न पहनने पर चालक पर जुर्माना लगाया जाता है।

कनाडा के आठ प्रान्तों में साइकिल पर हेलमेट अनिवार्य (Bicycle helmets mandatory in eight provinces of Canada)

कनाडा के आठ प्रांत ऐसे हैं, जहां साइकिल चलाते समय हेलमेट लगाना अनिवार्य है। इनमें से कुछ प्रांतों में तो सभी साइकिल चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य है। वहीं, कुछ प्रांतों में केवल नाबालिगों के लिए हेलमेट अनिवार्य रखा गया है। कनाडा के इन प्रांतों नोवा स्कोटिया, न्यू ब्रंसविक, प्रिंस एडवर्ड आइलैंड, न्यूफ़ाउंडलैंड और लैब्राडोर में सभी साइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना पड़ता है। वहीं, ओंटारियो, मैनिटोबा, अल्बर्टा में नाबालिगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य रखा गया है। इसके अलावा लातविया में 12 साल तक के बच्चों के लिए साइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

हादसों के समय सिर को सुरक्षित रखता है हेलमेट (Helmet protects the head during accidents) 

भारत में बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है। हेलमेट सड़क दुर्घटना के समय सिर को गंभीर चोट से बचाता है और मौत के खतरे को कई गुना कम कर देता है। इसके बावजूद तमाम लोग हेलमेट पहनने से जी चुराते हैं। हालांकि, पुलिस की ओर से इसे लेकर अक्सर चालान किए जाते हैं और समय-समय पर लोगों को हेलमेट और सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक भी किया जाता है। इसका असर यह हो रहा है कि अब तमाम लोग कार्रवाई के डर से ही लेकिन हेलमेट पहनने लगे हैं।

बच्चों के लिए बेहद जरूरी है हेलमेट (Helmet is very important for children)

आमतौर पर बच्चों सात-आठ साल की उम्र से ही साइकिल चलाने कोशिश में लग जाते हैं। साइकिल सीखने के दौरान वह कई बार गिरते-सम्हलते हैं। ऐसे में उन्हें चोट लगने का भी डर रहता है। हाथ-पैर में लगी चोट उतनी खतरनाक नहीं होती, जितनी सिर की। ऐसे में अगर बच्चे साइकिल चलाना सीख रहे हैं या सीख चुके हैं और सड़क पर साइकिल लेकर निकल रहे हैं तो उन्हें भी हेलमेट सुरक्षा देता है। ऐसे में अगर आपका बच्चा साइकिल चलाना शुरू कर दिया है तो उसे हेलमेट लगाने के लिए जरूर प्रेरित करें। यह आदत उसे आगे बाइक चलाने के दौरान हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने को प्रतिबद्ध करेगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में साइकिल ही आवागमन का मुख्य साधन (Bicycle is the main means of transportation in rural areas)

वैसे तो विकास की रफ्तार में कार और बाइक ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिकांश घरों तक पहुंच गया है। लेकिन, आज भी साइकिल की उपयोगिता और प्रासंगिकता कम नहीं हुई है। दो-चार किलोमीटर तक आना-जाना हो या बाजार खरीददारी करनी हो साइकिल सस्ता विकल्प है। वहीं, स्कूल जाने वाले अधिकांश बच्चे साइकिल से ही स्कूल-कॉलेज आते-जाते हैं। ऐसे में साइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना भारत में अनिवार्य भले न हो, लेकिन यह हमें सड़क दुर्घटना के समय बड़े खतरे से सुरक्षित रखने में मददगार होता है। 

Post a Comment

0 Comments