Basti News: चोरी के माल संग बिहार के चार शातिरों को बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर महोदय विनय चौहान के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामदेव मय वाल्टरगंज पुलिस टीम व जनपदीय स्वाट टीम प्रभारी एसआई उमाशंकर त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स के द्वारा भूपेन्द्र शाह पुत्र स्व. सियाराम शाह निवासी भवानीपुर थाना भवानीपुर जिला पूर्णिया बिहार, संजय गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी गोविन्दपुर थाना महेशकुट जिला खगड़िया बिहार, रंजन कुमार शाह पुत्र जगेश्वर शाह निवासी भैसडिला पाना बड़ारी जिला कटिहार बिहार व मिथुन कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार पुत्र स्व. पोदाड़ी शाह निवासी रामबाग थाना के हाट जिला पूर्णिया बिहार को बक्सई पुल के 200 मीटर बगल से आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को समय 09.10 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा० न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि अगस्त 2023 में हम लोग मिलकर थाना नगर क्षेत्र के ग्राम भलवल में तथा माह मई में थाना कप्तानगंज के ग्राम कटईया में घटना को भी अंजाम दिये थे।
यह हुई बरामदगी
- दो अंगूठी पीली धातू 2. एक अदद गले का चैन पीली धातु
- एक अदद कान का झाला पीली धातु
- एक अदद अंगूठी पीली धातू
- एक अदद मोबाइल फोन रियल मी व एक अदद सैमसंग कम्पनी गोल्डेन कलर व एक अदद लावा कम्पनी का किपेड़ मोबाईल गुलाबी कलर कुल 3 अदद 6 मोटर सायकिल के डिग्गी से बरामद नम्बर प्लेट,
- पांच पैकेट भैया क्लीनिंग पाउडर
- एक लीटर केलेस्ट्राल के मोबिल के डिब्बे लिकीड
- बैग से बरामद दो अदद एक एक लीटर मोबिल के डिब्बे में लिकीड
- छह अदद प्लाटिक की छोटी बाल्टी, प्लास्टिक के दो प्लेट,
- 9 पैकेट भैया क्लीनिंग पाउडर, एक छोटा पैकेट वीम लिक्वीड बर्तन धोने वाला
- एक अदद कूट रचित नम्बर प्लेट लगा पल्सर मोटर साईकिल
- एक अदद कूट रचित नम्बर प्लेट लगा अपाची मोटर साइकिल
- चारो आरोपितों के पास से जामा तलाशी व पूर्व चोरी का धन कुल 2480 रूपया बरामद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- एसआई रामदेव थानाध्यक्ष वाल्टरगंज जनपद बस्ती
- एसआई उमाशंकर त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम जनपद बस्ती
- एसआई श्याम सुन्दर चौकी प्रभारी गनेशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
- हेड कांस्टेबल कृष्णानन्द यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
- कांस्टेबल हरेराम सिंह थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
- हेड कांस्टेबल हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल जपनद बस्ती
- कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद बस्ती
- कांस्टेबल रमेश कुमार स्वाट टीम जनपद बस्ती
- कांस्टेबल किशन सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती
- कांस्टेबल शुभेन्द्र त्रिपाठी स्वाट टीम जनपद बस्ती
0 Comments