हर घर आयुर्वेद का सपना होगा साकारः डॉ. वीके श्रीवास्तव
यह बातें बस्ती-संतकबीरनगर के पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. वीके श्रीवास्तव ने कही। वह शहर के पिकौरा वार्ड में आयोजित स्वास्थ्य शिविर को संबोधित कर रहे थे। विश्व आयुर्वेद परिषद के तत्वाधान में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए जिला संयोजक डॉ. वीके श्रीवास्तव ने कहा कि गली-मोहल्लों में शिविर के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला ने कहा कि सरकार आयुर्वेद पद्धति के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। आम लोग आयुर्वेद व योग के जरिए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सभासद रमेश गुप्ता ने कहा कि वार्ड के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी नगर पालिका निभाएगी। बस्ती-संतकबीरनगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राम शंकर गुप्ता ने विभाग की संपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का भरोसा दिलाया।
बस्ती-संतकबीरनगर की आयुष मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार जन-सामान्य को इस विधा का लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के आयोजन हमारे विभाग की ओर से पिछले वर्षों से ही किये जा रहे हैं। जिसके तहत पिकौरा वार्ड में कुल 233 मरीजों का निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। शिविर में पेट व मौसमी बुखार के मरीजों की अधिकता रही। डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने चिकित्सकीय टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर डॉ. श्रृंखला श्रीवास्तव, डॉ. रवींद्र कुमार, डॉ. इंद्र बहादुर, फार्मासिस्ट राम प्रकाश पाठक, दिनेश कुमार श्रीवास्तव योग प्रशिक्षक सन्नो देवी, श्वेता श्रीवास्तव, संगमा, लक्ष्मी, सुधा त्रिपाठी, त्रिलोकी नाथ, प्रेम नाथ,विवेक गुप्ता, अंकुर यादव, सुनील कुमार पांडेय, आरिफ व गुड़िया आदि मौजूद रहीं।
0 Comments