Basti News: जिले में बनी 300 सड़कों का होगा सत्यापन, खराब मिली गुणवत्ता तो ब्लैक लिस्टेड होंगे ठेकेदार: डीएम
जिले में 34 नई सड़कें हैं निर्माणाधीन
समीक्षा में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने पाया कि कुल 62 किमी की 34 नई सड़कें निर्माणाधीन हैं। इसके सापेक्ष 31 किमी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष 31 किमी मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। अधिशासी अभियन्ता केशवलाल ने बताया कि इन सभी सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण है, निर्माण कार्य प्रगति पर है और भविष्य में चुनाव की आचार संहिता से मुक्त है।
मरम्मत व गड्ढामुक्ति 30 नवंबर तक होगा पूरा
उन्होंने बताया कि विशेष मरम्मत के अन्तर्गत 303 कार्य स्वीकृत है, जिनकी लम्बाई 340.558 किमी है। सभी कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। बताया कि गड्ढामुक्ति हेतु 739.56 किमी के सापेक्ष 651.19 किमी कार्य पूर्ण हो गया है। शेष कार्य 15 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सड़क नवीनीकरण का कार्य 353.92 किमी के सापेक्ष 216.65 किमी पूर्ण हो गया है। शेष कार्य भी 30 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा।
ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य करें
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि विभागीय अधिकारी-कर्मचारी शासन के निर्देशों के अनुसार पूरी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य करें, जिससे की विभाग की छवि में सुधार हो सकें। कहा कि विभाग द्वारा निर्मित लगभग 300 सड़कों का अधिकारियों की टीम द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने वाले तथा कार्य में शिथिलता बरतने वाले ठेकेदारों की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें, उनको ब्लैक लिस्ट करने के लिए शासन को संस्तुति भेजी जाएगी।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, अधिशासी अभियन्ता केशवलाल, अवधेश कुमार, सत्यपाल सिंह (भवन), सहायक अभियन्ता पंकज कुमार सिंह, प्रियंकमणि त्रिपाठी, उमेश विश्वकर्मा, राजेशमणि त्रिपाठी, धनंजय पाण्डेय, अखिलेश सिंह, नवलकिशोर मिश्रा सहित सभी जूनियर इंजीनियर उपस्थित रहे।
0 Comments