Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: रौब गांठने को चाहिए थी सरकारी गाड़ी, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते पहुंच गया थाने, खुद को बताया CBI अधिकारी, पहुंच गया जेल

Basti News: रौब गांठने को चाहिए थी सरकारी गाड़ी, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते पहुंच गया थाने, खुद को बताया CBI अधिकारी, पहुंच गया जेल

Fake CBI Inspector Arrested: रौब गांठने को आदमी किस हद तक जोखिम उठा सकता है। इसकी बानगी बस्ती जिले के कप्तानगंज में देखने को मिला। युवक को सरकारी गाड़ी चाहिए थी। उसे लगा कि वह पुलिस को झांसा दे देगा। अति आत्मविश्वास से लबरेज युवक फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते कप्तानगंज थाने में पहुंच गया। खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। कहा कि वह दिल्ली से देवरिया कांड की जांच को आया है। देवरिया जाना है, तत्काल गाड़ी की व्यवस्था की जाए। लेकिन, थानेदार को शक हो गया। इसके बाद उस पर मुकदमा भी दर्ज हुआ और जेल भी भेज दिया गया।

फर्राटेदार अंग्रेजी बोल की रौब में लेने का दांव पड़ गया उल्टा

प्रकरण उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने का है। गुरुवार को दिन में वहां पहुंचे युवक ने खुद को दिल्ली सीबीआई साइबर सेल का इंस्पेक्टर बताया। फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे युवक ने थानेदार से कहा कि उसे देवरिया कांड की विशेष जांच के लिए भेजा गया है। थाने से जल्दी गाड़ी उपलब्ध कराई जाए, उसे देवरिया जाना है। थानेदार समेत साथी कर्मी और फरियादी भी कुछ देर तक हैरत में पड़ गए। हालांकि, उसकी असलियत सामने आ गई और पुलिस ने शांतिभंग में उसका चालान कर दिया ।

पहचान पत्र न दिखाने की जिद में खुल गई पोल

खुद को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताने वाले युवक की पोल तब खुल गई, जब थानेदार ने उससे पहचान-पत्र मांगा। युवक बोला कि आप सीबीआई से कैसे आईडी मांग सकते हैं। थानेदार के दबाव बनाने पर वह हड़बड़ाने लगा। लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी असलियत सामने आ गई। उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चंद्रमणि वर्मा निवासी सराय थाना कोतवाली गांधीनगर जिला बस्ती के रूप में हुई। उसने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए एक विधायक को अपना रिश्तेदार भी बताया।

शांति भंग में पुलिस ने किया चालान

पूछताछ में उसने बताया कि वह हर्रैया की तरफ से आ रहा था। उसे बस्ती शहर तक जाना था। सोचा कि थाने पर चलकर सीबीआई का रौब झाड़ने से शहर तक जाने के लिए सरकारी गाड़ी मिल जाएगी। एसओ रोहित उपाध्याय के अनुसार युवक का शांतिभंग में चालान कर एसडीएम हर्रैया कोर्ट भेज दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments