Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, पांच नामजद, दो हिरासत में

Basti News: मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, पांच नामजद, दो हिरासत में

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के अगई भगाड़ गांव में सोमवार शाम को हुए मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। उसका गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में नगर थाना में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें से दो को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के अगई भगाड़ गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। एक पक्ष के विजय पाल सिंह दूसरे पक्ष के रवि राजभर कर घर पर शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। रवि के घर के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। जिस पर विजय पाल से रवि के घर के लोगों का विवाद हो गया। इस दौरान विजय पाल वहां से अपने घर चला गया।

थोड़ी देर बाद विजय पाल पांच-छह लोगों के साथ आया और रवि राजभर के घर के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस दौरान रवि राजभर के सिर में गंभीर चोट आई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रवि राजभर को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां सोमवार की देर रात रवि राजभर की मौत हो गई। रवि की मौत से घर में कोहराम मच गया और गांव में भी सन्नाटा पसर गया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि रवि राजभर के परिजन की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments