Big Breaking: भूकंप से कांपे यूपी-बिहार के की जिले, लोग घरों से बाहर निकले
बस्ती (यूपी)। Big Breaking: भूकंप से कांपे यूपी-बिहार के की जिले, लोग घरों से बाहर निकले
बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शुक्रवार देर रात 11:30 के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। घरों में सोने की तैयारी कर रहे हैं लोगों ने झटकों को महसूस किया। डर की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 बताई जा रही है।
नेपाल से दिल्ली तक शुक्रवार देर रात को धरती कांप उठी, NCR, यूपी, हरियाणा और बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल और यूपी की तराई में दो बार भूकंप का झटका महसूस हुआ। भूकंप से चीन भी कांप उठा। नेपाल, भारत और चीन में लोग घर और ऑफिस से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल से 7 किमी दूर बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 6.4 आंकी गई है। अभी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
0 Comments