Comments

6/recent/ticker-posts

क्यों बड़े बड़े बिल्डिंगों में 13 No. फ्लोर नहीं होता है? कारण जान दंग रह जाएंगे आप

क्यों बड़े बड़े बिल्डिंगों में 13 No. फ्लोर नहीं होता है? कारण जान दंग रह जाएंगे आप। बहुमंजिला बिल्डिंग में 13 नंबर की फ्लोर या फ्लैट नहीं होता है

लखनऊ (यूपी)। दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, गुरुग्राम जैसे शहरों में अगर कभी जाना हुआ तो आपने गौर किया है कि जिस बहुमंजिला बिल्डिंग (multistorey building) में आपने प्रवेश किया है, उसमें 13 नंबर की मंजिल है या नहीं। अगर 13 नंबर की मंजिल नहीं दिखी तो आपने जानने की जरूर कोशिश की होगी कि इसके पीछे की वजह क्या है। नहीं, मालूम तो आइए हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे की क्या वजह है।

गूगल में खूब किया जा रहा है सर्च

दरअसल, कुछ समय पहले खान सर (Khan Sir) ने अपने एक वीडियो ट्यूटोरियल (Video Tutorial) में इस बात का जिक्र भी किया और उन्होंने इसका कारण भी बताया। जिसके बाद इंटरनेट की दुनिया (World of Internet) में यह सवाल चर्चा में आ गया और लोग गूगल (Google) में सर्च (Search) करने लगे कि आखिर ऐसा क्यों है। हमने भी सर्च किया। गूगल बार्ड (Google Bard) से भी सवाल दागा। बार्ड व अन्य माध्यमों से जो जानकारी निकल सामने आई, उसका निचोड़ यही है कि इसके पीछे अंधविश्वास (Superstition) के अलावा और कुछ भी नहीं है। दरअसल बहुमंजिला इमारतों में 13 नंबर का फ्लोर या फ्लैट नहीं होने का कारण लोगों का 13 नंबर के प्रति अंधविश्वास ही है। आपने सुना भी होगा कि कई संस्कृतियों में 13 नंबर को अशुभ माना जाता है।

13वीं सदी में भी था 13 नंबर को लेकर अंधविश्वास

इस अंधविश्वास की शुरुआत कब से हुई, यह कहना तो मुश्किल है, लेकिन इसके कई कारण बताए गए हैं। एक कारण यह है कि 13वीं शताब्दी में, फ्रांस के राजा फिलिप IV ने फ्रेंच ताऊनशिप फ्रांसिसकन फ्रायर को भगा दिया था। ताऊनशिप ने इसके बदले में शाप दिया था कि 13 तारीख को एक बुरा दिन होगा। इस घटना के बाद से, 13 तारीख को एक अशुभ दिन माना जाने लगा। दूसरा कारण यह है कि ईसाई धर्म में, यीशु मसीह के अंतिम भोज में 13 लोग शामिल थे। इनमें से 12 शिष्य थे और एक था जूडास इस्करियोट, जिसने यीशु को धोखा दिया था। इस घटना के बाद से, 13 नंबर को अशुभ माना जाता है।

12 के बाद 13 नहीं 12A या सीधे होती है 14वीं मंज़िल

भारत में भी 13 नंबर को अशुभ माना जाता है। कई लोग 13 तारीख को शुभ कार्य करने से बचते हैं। इसी तरह, कई बहुमंजिला इमारतों में 13 नंबर के फ्लोर या फ्लैट नहीं होते हैं। 13 नंबर के प्रति अंधविश्वास के कारण, कई बहुमंजिला इमारतों में 12वीं मंजिल के बाद सीधे 14वीं मंजिल आती है। 13वीं मंजिल को 12A या 12B नाम दिया जाता है। या फिर, 13वीं मंजिल को रेजिडेंशियल नहीं बनाया जाता है। उस फ्लोर पर प्ले हाउस या एक्टिविटी एरिया बना दिया जाता है।

बिल्डर भी नहीं बनाते हैं 13वीं मंजिल

भारत समेत विश्व के कई देशों में बिल्डर्स भी जानते हैं कि लोग 13 नंबर को अशुभ मानते हैं। इससे उस फ्लोर पर फ्लैट की खरीदारी की संभावना कम हो जाती है और लोग ऐसी बिल्डिंग्स में रहना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए, बिल्डर्स 13वीं मंजिल को नहीं बनाते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि 13 नंबर का अंधविश्वास केवल एक विश्वास है। इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।

Post a Comment

0 Comments