Comments

6/recent/ticker-posts

UP Weather Update: दीपावली 2023 से पहले बारिश के आसार, अब शुरू होगा ठंड का सिलसिला

UP Weather Update: दीपावली 2023 से पहले बारिश के आसार, अब शुरू होगा ठंड का सिलसिला


बस्ती (यूपी)। देश के मैदानी इलाकों में ठंड की शुरुआत आमतौर पर बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलने से होती है। उत्तर भारत में तो शीतलहर के लिए भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के जरिए की गई बारिश बड़ी वजह मानी जाती है। मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ वैसे तो शुक्रवार को ही बारिश कर सकता है, लेकिन इसकी वजह से हवाओं की रफ्तार अच्छी रहेगी, जो ठंड का सिलसिला शुरू करने के लिए जिम्मेदार होगा।

दरअसल, इन दिनों हरियाणा-पंजाब की ओर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर दिखने लगा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में गुरुवार शाम से शुक्रवार की सुबह तक बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, राज्य के कई जनपदों में धूल भरी आंधी की भी चेतावनी है, जो ठंड बढ़ने का कारण बन सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश अलीगढ़, गाजियाबाद, मथुरा, वृंदावन व आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई है। राजधानी लखनऊ में भी बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। वहीं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Post a Comment

0 Comments