Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal friday 29 march 2024। Aaj ka Rashifal। today horoscope। आज का राशिफल 29 मार्च दिन शुक्रवार 2024। आज का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal friday 29 march 2024। Aaj ka Rashifal। today horoscope। आज का राशिफल 29 मार्च दिन शुक्रवार 2024। आज का दैनिक राशिफल जानिए पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य से। पता ज्योतिष केंद्र ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड बस्ती उत्तर प्रदेश मो. न.9628203064, 8948895542, 7565092000

aaj-ka-rashifal

राशिफल

मेष: आर्थिक स्थिति मजबूत दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। कुछ अच्‍छा होने वाला है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ: कुछ अच्‍छा होने वाला है, व्‍यवसायिक मामले में। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम अच्‍छा है। कुल मिलाकर सब कुछ अच्‍छा दिखाई दे रहा है। सफेद वस्‍तु का दान करें।

मिथुन: धर्मकर्म में भाग लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं। बस थोड़ा ध्‍यान रखना है। शुभता में कुछ कमी आ गई है, गुरु के अष्‍टम भाव में जाने से इस बात का कुछ ध्‍यान जरूर रखना है आपको। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क: किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति आपकी अच्‍छी चल रही है। कुछ भी नीली वस्‍तु किसी गरीब को दान करें।

सिंह: चली आ रही परेशानी दूर होगी। एन्‍ज्‍वॉय करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से बेहतर की ओर है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देंगे। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या: स्‍वास्‍थ्‍य से थोड़ा डिस्‍टर्बेंस रहेगा लेकिन कोई दिक्‍कत की बात नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम अच्‍छा कहा जाएगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला: स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक-ठाक कहा जाएगा। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। हारे वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक: गृहकलह से बचें। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु: रोजी-रोजगार के क्षेत्र में अच्‍छा करेंगे आप। किसी तरह की कोई दिक्‍कत की बात नहीं है। प्रेम का भी साथ है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पीली कोई भी वस्‍तु पास रखें।

मकर: वाणी अनियंत्रित हो सकती है, ध्‍यान रखें। रुपए-पैसे का आवक बना रहेगा लेकिन अभी निवेश न करें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी चल रही है। व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। मां काली की शरण में बने रहें। उनकी आराधना करते रहें।

कुंभ: अच्‍छी स्थिति है। साझेदारी में आराम से सोच-विचारकर आगे बढ़ें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। शनिदेव की आराधना करते रहें।

मीन: कुछ अज्ञात चीजों को लेकर भी परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, मन थोड़ा परेशान रहेगा। प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी सही चल रही है। भगवान शिव को जल दें।

Post a Comment

0 Comments