Comments

6/recent/ticker-posts

Government Job 2024 || इंजीनियरिंग की डिग्री है तो यहां करें aplly || मैनेजर पद पर हो रही भर्ती || सेलरी छह अंकों में || जल्दी करें

education-jobs-mp-sarkari-naukri-mpbdc-recruitment-2024-for-55-posts-registration-underway-apply-before-30-april-at-mpbdc-mp-gov-in-govt-job-alert

Government Job 2024 || B. Tech, M. Tech करने के बाद अधिकांश स्टूडेंट्स के मन में सबसे पहला अच्छी नौकरी का ही होता है। लेकिन, सही समय पर जानकारी न मिल पाने से कई Engineering Degree रखने वाले होनहार युवा भी अच्छी नौकरी पाने से वंचित रह जाते हैं। तो आज आपको हम ऐसी ही एक भर्ती के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसके लिए अगर आपके योग्यता है तो देर न कीजिए। पूरा आर्टिकल पढ़िए और जल्द अप्लाई कीजिए...

मैनेजर पद पर हो रही भर्ती, इंजीनियरिंग पास होना जरूरी

मैनेजर पद के लिए कुल 55 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह पद असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल और असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल के पद हैं। इन पदों के लिए बीटेक की डिग्री होनी जरूरी है। 

ऑनलाइन ही कर सकते हैं अप्लाई

इस नौकरी के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। यह Vacancy मध्य प्रदेश बिल्डिंग डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Madhya Pradesh Building Development Corporation Limited) में निकली है। इसके लिए आपको संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट mpbdc.mp.gov.in पर विजिट करना होगा।

21 से 35 के बीच होनी चाहिए आयु

Assistant Manager Technical व Assistant Manager Electrical पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी का गेट पास होना भी आवश्यक बताया गया है। अभ्यर्थी की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

परीक्षा नहीं, गेट स्कोर बेस पर चयन

असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल और असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल के पदों पर चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। चयन केवल गेट स्कोर के आधार पर ही होगा। 

दो साल होगा प्रोबेशन पीरियड

असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल और असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के लिए दो साल समय प्रोबेशन पीरियड होगा। इस दौरान सैलरी 42,700 रुपये बताई गई है। प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद 1,35,000 रुपये तक सैलरी हो सकती है।

डिटेल जानकारी को करें वेबसाइट पर विजिट

इस आर्टिकल में अब तक आपको असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल और असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल के पदों पर भर्ती के संबंध में अधिकांश जानकारी मिल ही गई होगी। फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

गेट स्कोर क्या होता है?

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके स्टूडेंट्स गेट स्कोर के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। सवाल यह है कि गेट स्कोर क्या होता है, कैसे उपयोगी हो सकता है। अब यह समझते हैं। इससे क्या-क्या फायदा या सहूलियत प्राप्त की जा सकती हैं। दरअसल, गेट राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा होती है। जिसके जरिए साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और ह्मयूमैनिटीज के तमाम विषयनशामिल होती है। इसमें शामिल होने छात्र के अंडर ग्रेजुएट स्तर की समझ का परीक्षण किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments