Comments

6/recent/ticker-posts

PM Vishwakarma Silai Machine Yojana: सिलाई मशीन खरीदने के लिए सभी महिलाओं को मिल रहा 15000 रुपया, ऐसे भरें फॉर्म

pm-vishwakarma-silai-machine-yojana

PM Vishwakarma Silai Machine Yojana: देश भर के ऐसे व्यक्ति और महिलाएं जो सिलाई मशीन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं। या उनका पारंपरिक कार्य सिलाई से जुड़ा हुआ है तो उनके लिए इस योजना के तहत सिलाई मशीन दिया जा रहा है। पीएम विश्वकर्म योजना के जिन अभ्यर्थियों के लिए समय मशीन दी जा रही है उनके बीच यह योजना पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के नाम से भी जानी जा रही है।

सभी प्रकार के शिल्पकारों के लिए है योजना

PM Vishwakarma Silai Machine Yojana में भारतवर्ष के अधिकांश जातियों के शिल्पकारों को कवर किया जाता है। इसका उद्देश्य शिल्पकार एवं कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना की शुरूआत केंद्र सरकार ने 17 दिसंबर 2023 को की थी। कारीगरों व शिल्पकारों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना ही इस योजना का लक्ष्य है। अगर आप अभी तक इस योजना की जानकारी नहीं थी या फिर इस योजना के बारे में विस्तार से नहीं जानते थे तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ कर आप भी अपना जीवन संवार सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन ही है लाभ पाने का तरीका

भारत के सभी योग्य कारीगर एवं शिल्पकार इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां यह जानना जरूरी है कि इसका आवेदन आपको ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा। अब सवाल उठता है कि तमाम शिल्पकार या कारीगर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को भलीभांति नहीं जानते हैं। ऐसे में आवेदन करने में आपको कोई समस्या न हो इसलिए इस लेख में आवेदन करने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान शब्दों में बताया गया है। जिसे फॉलो कर आप आवेदन बड़ी ही आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके बाद आपको PM Vishwakarma Silai Machine Yojana के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। वित्तीय सहायता राशि भी दी जाएगी।

पीएम विश्वकर्मा सिलाई योजना की खास बात

PM Vishwakarma Silai Machine Yojana सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय की ओर से संचालित है। इसके अलावा हम यह भी बता दें कि इस योजना के तहत आपको एक लाख रुपये लेकर 3 लाख रुपये तक का ऋण भी दिया जाता है। प्राप्त किए गए लोन पर आपको ज्यादा ब्याज नहीं लगता है। यही इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात है। सफलतापूर्वक यह योजना संचालित होती रहे, इसके लिए भारत सरकार ने 13000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित कर रखा है। भारत सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के लाभ से कोई भी पात्र कारीगर या शिल्पकार वंचित न रहे। सभी पात्र शिल्पकार एवं कारीगरों को इस योजना का लाभ दिया जाए। उन्हें इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें ₹15000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए। जिसके फलस्वरुप उनके जीवन में एक नई रोशनी आ सके। अगर आप विश्वकर्मा समुदाय से हैं, तो आपको भी इस योजना का लाभ मिल सकता है।

पीएम विश्वकर्मा सिलाई योजना के लाभ

  • प्रत्येक लाभार्थी को हर महीने 500 रुपये की सहायता
  • कारीगरों को एक लाख तक के ऋण की सुविधा
  • सभी योग्य कारीगरों को 15000 रुपये की आर्थिक राशि
  • कारीगर के प्रशिक्षण पाने के बाद उन्हें पीएम विश्वकर्मा योजना प्रमाण पत्र
  • इस योजना में लोहार, नाई, दर्जी, धोबी भी शामिल

पीएम विश्वकर्मा सिलाई योजना के लिए तय पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक हो
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक कारीगर का योजना के लाभ लेने के लिए अपने कार्य में कुशल हो
  • देश के 140 से अधिक जातियों के कारीगरों को पात्र माना गया है

PM Vishwakarma Silai Machine Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

पीएम विश्वकर्मा सिलाई योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

  • PM Vishwakarma Silai Machine Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ में उपस्थित “How to Register” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करना है जिसके लिए आपको आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर को दर्ज करना है।
  • अब वेरिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरनी होगी और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा
  • अब सबमिट बटन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments