Comments

6/recent/ticker-posts

Vaishno Devi News || माता के दर्शन की कर रहे प्लानिंग तो इन बातों का रखें ख्याल || कम पैसों में मिलेगी शानदार सुविधा

vaishno-devi-shrine-board-news

Vaishno Devi News: हर एक सनातन धर्मावलंबियों की प्रबल इच्छा होती है कि जीवन में एक बार ही सही माता वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन हो जाएं। वहीं, तमाम श्रद्धालु तो हर साल तो कुछ हर महीने माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाते रहते हैं। मगर, जो लोग पहली बार माता वैष्णो देवी के दरबार में जा रहे होते हैं, उनके मन में कई तरह की आशंकाएं रहती है। मसलन, सस्ता होटल, बेहतर परिवहन के साधन और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को लेकर वह परेशान रहते हैं कि वहां पहुंचने पर कोई दिक्कत हुई तो क्या होगा। तो आइए आज आपको बताते हैं कि कटरा वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कितने दिन चाहिए? कटरा के पास कौन सा ज्योतिर्लिंग है? क्या वैष्णो देवी मंदिर के लिए कोई ड्रेस कोड है? के साथ होटल, स्वास्थ्य आदि वहां आसानी से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानते हैं।

कौन-कौन सी सुविधाएं श्राइन बोर्ड की ओर से दी जाती

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्तों की हर समय भारी भीड़ रहती है। त्रिकुटा पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है। कौन-कौन सी सुविधाएं? श्राइन बोर्ड की ओर से दी जाती हैं। 

ठहरने व पानी की सुविधा: माता वैष्णो देवी धाम को जाने वाले भक्तों को रहने की भी सुविधा दी जाती है। श्राइन बोर्ड की तरफ से भक्तों के लिए ठहरने के साथ पीने के लिए साफ पानी, स्नान की सुविधा, 24 घंटे सातों दिन (24×7) ट्रैकिंग से सुसज्जित आरएफआईडी कार्ड (RFID) की सुविधा मुफ्त में दी जाती है।

24 घंटे मुफ्त लंगर की व्यवस्था: ताराकोट, सांझीछत और भैरो जी में श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे लंगर की सुविधा रहती है। यहां बेहद स्वादिष्ट भोजन मिलता है। माता के दर्शन के लिए गए श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकते है और इससे जेब पर बोझ भी कम होगा।

रुकने की कहां है व्यवस्था: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से माता के भक्तों के लिए भवन, सांझीछत्त और अर्धकुंवारी तक में फ्री में रहने की सुविधाएं दी जाती हैं। यहां आप ठहर कर अपने पैसे बचा सकते हैं।

120 रुपए में मिलते है रूम: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से भी कई आवासीय परिसर बनाए गए हैं। जिसमें निहारिका भवन कांप्लेक्स में श्रद्धालु 120 रुपए में नॉन एसी रूम मिल जाता है। यहां भी कम पैसों में ठहर सकते हैं। यहां की कैंटीन में आप रियायती दरों पर अच्छा खाना खा सकते हैं।

फ्री में एंबुलेंस की सुविधा: अक्सर वह लोग माता के दरबार में हाजिरी लगाने से वंचित रह जाते हैं, जिन्हें किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या रहती है। ऐसे भक्तों के लिए यहां 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा मिलती है। इसके साथ भक्तों के लिए फ्री लॉकर और कंबल की भी सुविधा दी जाती है।

रूम की जानकारी कहां से चेक करें: करोड़ों हिंदुओं की आस्था केंद्र माता वैष्णो देवी धाम में ठहरने के लिए श्रद्धालु सबसे पहले श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें। यहां आपको अपनी जरूरत के हिसाब सुविधाएं मिल सकती हैं।

यह है ऑफिशियल वेबसाइट: www.maavaishnodevi.org श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर विजिट कर माता वैष्णो देवी धाम की फ्री और न्यूनतम शुल्क से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments