Kanya Yojana 2024: सरकार की ओर से बेटियों की समृद्धि के लिए 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। यह राशि बेटियों के लिए है। इसे आर्थिक सहायता के तौर पर दिया जा रहा है। अगर आप बेटी के पिता हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। जल्दी इसलिए करनी है कि 15 मई आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि है। ऐसे में देर न करें। इस आर्टिकल में हम आपको योजना का लाभ पाने का तरीका विस्तार से बताएंगे।
कन्या उत्थान योजना से मिलेगी मदद
इस योजना का नाम कन्या उत्थान योजना है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों को शिक्षित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। योजना के तहत सरकार की ओर से आरंभ में ड्रेस के लिए 1 से 2 वर्ष की उम्र में 600 रुपये दिए जाते हैं। इसके उपरांत 3 से लेकर 5 साल तक की उम्र में 700 रुपये 6 वर्ष से लेकर 8 वर्ष की उम्र में 1000 रुपये और 9 साल से लेकर 12 साल की उम्र में 1500 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। वहीं, आपको बता दें कि, इसके बाद में जब बेटियां स्नातक (Graduation) करने जाती हैं तब बेटी को एकमुश्त 50000 रुपये की धनराशि दी जाती है।
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक शर्तें
- बालिका को प्रदेश का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
- गरीब परिवार के लोग आवेदन कर सकते हैं। एक परिवार की दो बेटियां भी लाभ ले सकती हैं।
- बालिका का आधार कार्ड व उसके माता-पिता का आधार कार्ड।
- कन्या का बैंक पासबुक, 10वीं, 12वीं ग्रेजुएशन की मार्कशीट।
- आवेदक बालिका या उसके माता-पिता का मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
इस तरह करें आवेदन, यह है प्रक्रिया
- योजना का ऑनलाइन माध्यम से आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाकर हियर टू अप्लाई पर क्लिक कर दीजिए।
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करना है।
- इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट कर देना है।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
- साथ ही सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- सबकुछ हो जाने पर फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है।
0 Comments