![]() |
Mobile phone चार्ज करने का सही तरीका क्या है? 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते || हर दिन करते हैं गलती |
Correct way to charge mobile phone || कितना भी महंगा और उन्नत मोबाइल फोन हो। अगर उसकी बैटरी खराब हो गई, तो समझिए आपका फोन खराब हो गया। ऐसे में मोबाइल फोन और बैटरी के बीच का संबंध बेहद खास हो जाता है। आपके लिए भी यह बेहद जरूरी है कि मोबाइल फोन चार्ज करने का सही तरीका क्या है? इसके बारे में जानें। आपको बता दें 99% लोग हर दिन अपने मोबाइल फोन की बैटरी को चार्ज करने में गलती करते रहते हैं। दरअसल उन्हें सही तरीका ही नहीं मालूम होता। मोबाइल फोन की बैटरी चार्ज करने का सही तरीका क्या है। यह जानना बेहद जरूरी है। वहीं, इस विषय को लेकर यह लेख आपके लिए बेहद मददगार होने वाला है। साथ ही अगर आपने इन स्टेप्स को फॉलो किया तो आपके मोबाइल फोन की बैटरी लंबे समय तक चल सकती है।
मोबाइल फोन के परफार्मेंस में बैटरी सबसे अहम
अक्सर आपने देखा होगा या आप स्वयं भी ऐसा करते होंगे कि जैसे ही मोबाइल फोन की बैटरी 5 से 10% तक पहुंची आप बेचैन हो जाते हैं। उसे तत्काल चार्जिंग में लगाकर छोड़ देते हैं और जब बैटरी फुल हो जाती है तब भी मोबाइल फोन चार्जिंग में लगा रहता है। यह तरीका सही नहीं है। ऐसी स्थिति में मोबाइल फोन की बैटरी पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है। चूंकि मोबाइल फोन के परफॉर्मेंस का सीधा सरोकार बैटरी पर जुड़ा होता है, ऐसे में बैटरी चार्जिंग का सही तरीका क्या है। यह आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।
पूरी तरह डिस्चार्ज और फुल चार्ज करने से बचें
अब यह सवाल उठता है कि मोबाइल फोन की बैटरी को चार्ज करने का सही तरीका क्या हो सकता है? तो आपको बता दें कि मोबाइल फोन की बैटरी को एकदम 0% तक डिस्चार्ज होने तक काम करने से बचें और फुल चार्ज करने से भी परहेज करें। इसका सही तरीका यह होता है कि जब भी आपके मोबाइल फोन की बैटरी 5 से 10% रह जाए तभी उसे चार्जिंग में लगा दें। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें की 90 से 95% बैटरी चार्ज होते ही उसे चार्जिंग प्लग से अलग कर दें। ऐसा करने से बैटरी की लाइफ बढ़ती है। ऐसा मोबाइल फोन की बैटरी से जुड़े जानकारों का मानना है। ऐसे में ध्यान रखें कि कभी मोबाइल फोन की बैटरी को एकदम से डिस्चार्ज नहीं होने देना है और एकदम फूल चार्ज भी नहीं करना है।
हमेशा ओरिजनल चार्जर का ही करें प्रयोग
अक्सर आपने देखा होगा कि मोबाइल की बैटरी 10 20% भी डिस्चार्ज होती है तो लोग बेचैन हो उठते हैं और वह तत्काल कोई न कोई चार्ज खोज कर उसमें मोबाइल को चार्ज होने के लिए छोड़ देते हैं। जबकि मोबाइल तकनीशियनों का मानना है कि इसका बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। ऐसे में सभी के लिए जरूरी है कि वह मोबाइल फोन को कंपनी के ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनकी बैटरी की लाइफ लंबी रह सकती है।
चार्जिंग करते समय न करें बात
अधिकतर लोग मोबाइल फोन के इस कदर आदि हो चुके हैं कि वह 1 मिनट भी मोबाइल फोन को अपने से अलग करना स्वीकार नहीं कर पाते। चार्जिंग के लिए घंटे 2 घंटे छोड़ना तो बहुत बड़ी बात है। लेकिन आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि मोबाइल को चार्जिंग पर लगे होने के समय उसका इस्तेमाल करना नुकसानदेह साबित हो सकता है। इससे मोबाइल फोन के प्रोसेसर पर प्रेशर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि जब भी आपका मोबाइल फोन चार्ज हो रहा हो तब न उस पर वीडियो या अन्य कुछ देखें और न ही फोन पर बात करें। बात करना हो तो फोन को चार्जिंग से अलग कर बात कर लीजिए। फिर उसके बाद फोन को दोबारा चार्जिंग में लगा दीजिए।
0 Comments