![]() |
पूर्वोत्तर रेलवे से बड़ी खबर || इंटरसिटी समेत 55 ट्रेन चार दिन रहेगी कैंसिल || जानें क्या है वजह || कब सामान्य होगा रेल यातायात |
Up News || उत्तर प्रदेश में स्थित पूर्वोत्तर रेलवे का नेटवर्क उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों तक भी फैला हुआ है। यहां से हर दिन लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। वहीं, इन सब के बीच खबर आई है कि 1 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक इंटरसिटी समेत 55 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि गोंडा जिले में बन रही तीसरी लाइन के गोंडा बुढ़वल हिस्से का स्पीड ट्रायल किया जाना है। इसी के चलते 1 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक गोरखपुर लखनऊ इंटरसिटी समेत 55 ट्रेनों के निरस्त रहने की बात बताई जा रही है। वहीं, इसके अलावा 50 ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग को बदलकर चलाया जाएगा।
गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के बीच लिया गया ब्लॉक
बताया जा रहा है कि गोंडा बुढ़वल के बीच निर्माणाधीन तीसरी रेल लाइन के स्पीड ट्रायल के लिए गोंडा कचहरी मैजापुर करनैलगंज स्टेशनों के बीच ब्लॉक स्वीकृत किया गया है। इसी वजह से एक से 4 जुलाई तक गोरखपुर लखनऊ इंटरसिटी समेत तमाम ट्रेनिंग निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ ट्रेन लेट से चलेंगी। वहीं कुछ को रास्ते में रोक-रोक कर चलाया जाएगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर का हो रहा विकास
पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार भारतीय रेल आम नागरिकों की उम्मीद के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास कर रहा है। इसी क्रम में यात्रियों को सुविधा और परिचालन सुगमता को देखते हुए 61.72 किलोमीटर लंबे पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा बुढ़वल रेलखंड के तीसरी रेल लाइन के निर्माण के फर्स्ट पेज में गोंडा कचहरी करनैलगंज रेलखंड का कार्य चल रहा है। इस रेल खंड की कुल लंबाई 23.65 किलोमीटर है। बताया जा रहा है कि आगामी 4 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण कर स्पीड ट्रायल भी करेंगे।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई तक।
- 12532 लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई तक।
- 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 1 एवं 03 जुलाई तक
- 22532 मथुरा- छपरा एक्सप्रेस 1 एवं 3 जुलाई को तक
- 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र 1, 2 व 3 जुलाई को निरस्त
- 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ 1, 2 व 3 जुलाई तक
- 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 1 जुलाई को
- 15081 नकहा जंगल-गोमती नगर 4 जुलाई को
- 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 2 से 4 जुलाई तक
- 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 30 जून को निरस्त रहेगी
- 04309 गोरखपुर-देहरादून समर स्पेशल एक्सप्रेस 3 जुलाई को निरस्त रहेगी
- 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 2 जुलाई को निरस्त रहेगी
0 Comments