Comments

6/recent/ticker-posts

Basti Loksabha Election 2024 || पहले मतदान फिर जलपान के मंत्र का चला जादू || 11 बजे तक 29.89 % मतदान

basti-loksabha-election-2024-first-voting-then-magic-of-mantra-refreshments-14-89-percent-voting-till-11-pm
Basti Loksabha Election 2024 || पहले मतदान फिर जलपान के मंत्र का चला जादू || 11 बजे तक 29.80 % मतदान

Basti Loksabha Election 2024 || बस्ती लोकसभा क्षेत्र में मतदान की शुरुआत काफी तेज हुई, 11 बजे तक जिले में 29.8 प्रतिशत मतदान हो चुका था। लेकिन, बढ़ते तापमान ने मतदाताओं को घर में छिपने के लिए मजबूर कर दिया है। सुबह के समय मतदान को लेकर दिखे उत्साह में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर की गई प्रशासन की मेहनत झलक रही थी। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया।

पहले मतदान फिर जलपान का मंत्र किया आत्मसात

शनिवार सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ देखने को मिलने लगी। इस समय पारा 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। सुबह छह बजे से मतदाता घरों से निकलने लगे। लोग चाह रहे थे कड़ी धूप से बचने के लिए सुबह के समय ही मतदान कर लिया जाए। इसलिए बड़ी संख्या में लोग सुबह के समय निकले। और नतीजा यह हुआ कि सुबह 9 बजे तक 14.89 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। क्योंकि इन दिनों सूर्यदेव के तेवर दिखाने शुरू किए और पारा 40 के पार जा रहा है। गर्मी बढ़ने के कारण लोगों के घरों से निकलने का क्रम घटने लग सकता है।


बस्ती में कुल वोटिंग 9 बजे तक

14.89 %

बस्ती में कुल वोटिंग 11 बजे तक

29.8 %

विधानसभा वार वोटिंग परसेंटेज

विधानसभा क्षेत्र, वोट परसेंटेज

  • हर्रैया,  14.62
  • कप्तानगंज 14.71
  • रुधौली  14.60
  • बस्ती सदर  14.57
  • महादेवा (सु.)  16.04

Post a Comment

0 Comments