![]() |
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || ईवीएम में कैद हुआ 9 उम्मीदवारों का भाग्य || 4 को पता चलेगा किसको चुना जनता ने अपना सांसद |
Basti Loksabha Election 2024 || उत्तर प्रदेश के बस्ती संसदीय क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शनिवार शाम 6 बजे संपन्न हो गई। इसी के साथ ही चुनाव मैदान में उतरे 9 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी ईवीएम में कैद हो गया है। अब 4 जून को मतगणना के दौरान जब ईवीएम के लॉक खुलेंगे, तभी पता चलेगा की जनता ने किसे अपना सांसद चुना है। फिलहाल मतदान के संपन्न होने के बाद लोग एक बार मतदान प्रतिशत और मतदान के ट्रेंड के आधार अपने-अपने समीकरण से जीत के दावे करने से नहीं चूक नहीं रहे हैं। लेकिन माना जा रहा है कि बस्ती लोकसभा सीट पर लड़ाई आमने-सामने की रही है। आमने-सामने का अर्थ यह की, भाजपा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार लगभग हर बूथ पर टकराते नजर आए।
दौड़ते रहे अफसर, घनघनाते रहे कंट्रोल रूम के फोन
जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी की ओर से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए बेहद ही सुदृढ़ व्यवस्था तैयार की गई थी। बस्ती में देर शाम तक मतदान के दौरान कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। हालांकि, ईवीएम की खराबी को लेकर कुछ स्थानों से फोन जरूर आए, लेकिन इसका बहुत ज्यादा असर मतदान प्रक्रिया पर नहीं पड़ा। इन स्थानों पर 10 से 15 मिनट के भीतर ही समस्या सुलझा ली गई। इसका असर मतदान प्रतिशत में भी देखने को मिला कि शुरुआती चरण में यानी 9 तक बस्ती में लगभग 15 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। वहीं, दोपहर 3 बजे तक तो यह आंकड़ा 47 प्रतिशत तक पहुंच गया था। मतदान प्रतिशत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला प्रशासन की ओर से मतदान के लिए जो भी व्यवस्था की गई थी वह बेहद कारगर रही। मतदाताओं को कहीं भी किसी तरह की सुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। जो लोग बूथ पर पहुंचे, उन्होंने सुविधाजनक तरीके से मतदान किया।
इनके प्रयास को मिली सराहना
मतदान में लगे हर कार्मिक ने अपनी भूमिका का सही तरीके से निर्वहन करने में कोई कसर नहीं रखी। सेक्टर नंबर 14 परशुरामपुर प्राथमिक विद्यालय रायपुर बूथ संख्या 167 सेक्टर मजिस्ट्रेट बलराम सिंह मजिस्ट्रेट बलराम सिंह दिव्यांग का मत डालने में सहायता की। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब सराहना बटोर रही है। वहीं, 97 साल की महिला सुंदरी पत्नी श्यामू ग्राम सिकंदरपुर थाना परशुरामपुर में सेक्टर 14 के अंतर्गत बूथ संख्या 157 पर अपना वोट डाल कर लोकतंत्र के पावन पर्व में अपनी भूमिका निभाई। जिला प्रशासन बस्ती की तरफ से उन्हें बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। यह दो घटनाक्रम बताने के लिए काफी रहा कि लोग मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आए।
ऐसे बढ़ता गया मतदान का ग्राफ
समय, मतदान प्रतिशत
- 9 बजे, 14.89
- 11 बजे, 29.84
- 1 बजे, 40.01
- 3 बजे, 47.03
- 5 बजे, 55.02
- 6 बजे, 56.67
0 Comments