![]() |
Basti से बड़ी खबर || शादी का झांसा देकर सिपाही पर झांसी की युवती से दुष्कर्म का आरोप || हर्रैया थाने में एफआईआर दर्ज |
Basti News|| उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले में तैनात एक पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मामले में सीओ हर्रैया ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आने के बाद पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
झांसी की रहने वाली युवती से ट्रेन में हुई थी मुलाकात
सीओ हर्रैया ने बताया कि मामले में अब तक जो जानकारी सामने आई है। उसके अनुसार पीड़िता झांसी जनपद की रहने वाली है। उसका आरोप है कि हर्रैया फायर स्टेशन में तैनात सिपाही से उसकी ट्रेन में सफर के दौरान मुलाकात हुई थी। तब उसने खुद को अविवाहित बताया था। शादी का झांसा दिया था, इतना ही नहीं उसने उसे नौकरी दिलाने का भी वादा किया था। इसके बाद दोनों में संपर्क बना। पीड़िता की ओर से आरोप लगाया गया है कि सिपाही ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने बस्ती जिले के हर्रैया थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0 Comments