Comments

6/recent/ticker-posts

CBSE Result 10th, 12th || 10वीं में चार को 92% से ऊपर तो 118 स्टूडेंट्स को 85% से अधिक मार्क || 12वीं में एक छात्रा को 92% मार्क तो 52 को 85 फीसदी से अधिक है नम्बर

cbse-result-10th-12th-in-class-10th-four students-got-above-92-percent-marks-118-students-got-more-than-85-percent-marks-in-class-12th-one-student-has-92-percent-marks-52-has-more-than-85-percent-marks
CBSE Result 10th, 12th || 10वीं में चार को 92% से ऊपर तो 118 स्टूडेंट्स को 85% से अधिक मार्क || 12वीं में एक छात्रा को 92% मार्क तो 52 को 85 फीसदी से अधिक है नम्बर

CBSE Result 10th, 12th || जिले के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती का रिजल्ट बेहद प्रभावशाली है। इस स्कूल के चार बच्चों ने हाई स्कूल में 92% से ऊपर मार्क हासिल किया है, तो 118 स्टूडेंट 85% से अधिक मार्क पाकर पास हुए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में एक छात्रा को 92% मार्क मिले हैं। जबकि 52 स्टूडेंट्स को 85% से अधिक मार्क मिले हैं। स्कूल अपनी इस उपलब्धि पर फूला नहीं समा रहा है। इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर कैलाश नाथ दुबे ने स्कूल से पास हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

हाईस्कूल में 92% से अधिक मार्क पाने वाले स्टूडेंट्स

  • अर्पित, 97%
  • निधि, 93%
  • अपूर्वा, 92%
  • आयशा त्रिपाठी, 92%

इंटरमीडिएट में 85% से अधिक मार्क पाने वाले स्टूडेंट्स

  • मधु, 92%
  • प्राची शुक्ला, 88%
  • मयंक मोदनवाल, 86%
  • ज़रीन जावेद, 85%

Post a Comment

0 Comments